नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस ने एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, दोनों ने बीते दिन गुरुवार को थाना क्षेत्र इंदिरापुरम में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती पर घर में घुसकर चाकू से हमला कर घायल किया था. इसके बाद यह उनके घर से ज्वेलरी और नकदी लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि बीते दिन गुरुवार को आरोपी महिला और उसका पति इंदिरापुरम में रहने वाले रविकांत शर्मा के घर में मेड के काम की नौकरी करने के लिए पूछने गए थे, लेकिन घर में बुजुर्ग को अकेले देख कर दोनों के मन में लालच आ गया. यह दोनों इससे पहले भी इस घर में काम कर चुके थे और 30 अप्रैल को दोनों जब घर में काम मांगने पहुंचे तो बुजुर्ग दंपती घर में अकेले थे.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग दंपति पर चाकू से हमला, आरोपी पति-पत्नी फरार
दोनों को अकेला पाकर आरोपी महिला और उसके पति के मन में लालच आ गया और उसने पति के साथ मिलकर वहीं मेज पर रखे चाकू और अपने काम करने वाली हथौड़ी से बुजुर्ग दंपति पर हमला कर दिया. दोनों ने उन्हें घर में बंद करके घर में रखे लगभग 1 लाख रुपए और ज्वेलरी लेकर भाग गए. ज्वेलरी की कीमत कम से कम पांच से छह लाख बताई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान अश्मित और काव्या के रूप में हुई है, जो खोड़ा थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान मैं रहते हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने बुजुर्ग दंपति से लूटे हुए लगभग 85 हजार रूपए और सारी ज्वेलरी बरामद कर ली है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Police: दिल्ली में भगवा ध्वज के अपमान का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार