ETV Bharat / state

कैसे रुके प्रदूषण? सरकारी तंत्र की लापरवाही से घंटों जलता रहा कूड़ा, राहगीर परेशान

पटपड़गंज इलाके में घंटों जलती रहती है आग लेकिन प्राशासन अपनी नींद में खोया रहता है. राहगीरों ने बताया कि नहर किनारे फेंके गए मलबे में अक्सर आग लगती रहती है.

घंटों जलता रहा कूड़ा
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 10:33 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सरकारी तंत्र कितना लापरवाह है इसकी बानगी पटपड़गंज इलाके में देखने को मिली. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के पास साईं मंदिर के पास नाले में घंटों कूड़ा जलता रहा लेकिन सरकारी तंत्र को भनक तक नहीं लगी.
हैरान करने वाली बात ये है कि जिस जगह पर कूड़ा जल रहा था वहां से कुछ दूर पर ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम का मुख्यालय है.

घंटों जलता रहा कूड़ा

घण्टों जलता रहा कूड़ा
दरअसल, पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के पास सिंचाई विभाग का बड़ा नाला गुज़रता है. इस नाले में साईं मंदिर के पास लोग कूड़ा फेंक देते हैं. इस कूड़े में अचानक आग लग गई और कूड़ा घण्टों जलता रहा. कूड़े से निकल रहा ज़हरीला धुंआ दिल्ली की हवा को प्रदूषित करता रहा लेकिन किसी भी सरकारी एजेंसी ने इसकी खबर नहीं ली.

अक्सर लगती है आग
राहगीरों ने बताया कि नहर किनारे फेंके गए कूड़े व मलबे में अक्सर आग लगती रहती है लेकिन इसे कोई बुझाने वाला नहीं है. कुछ दूरी पर निगम मुख्यालय है इसके बावजूद इस आग पर किसी की नज़र नहीं पड़ती. आग ज़्यादा फैलने पर दमकल विभाग बुझाती ज़रूर है. लेकिन आए दिन लगने वाली आग अक्सर दिल्ली की आबोहवा में ज़हर घोलती रहती है.

नई दिल्लीः दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सरकारी तंत्र कितना लापरवाह है इसकी बानगी पटपड़गंज इलाके में देखने को मिली. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के पास साईं मंदिर के पास नाले में घंटों कूड़ा जलता रहा लेकिन सरकारी तंत्र को भनक तक नहीं लगी.
हैरान करने वाली बात ये है कि जिस जगह पर कूड़ा जल रहा था वहां से कुछ दूर पर ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम का मुख्यालय है.

घंटों जलता रहा कूड़ा

घण्टों जलता रहा कूड़ा
दरअसल, पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के पास सिंचाई विभाग का बड़ा नाला गुज़रता है. इस नाले में साईं मंदिर के पास लोग कूड़ा फेंक देते हैं. इस कूड़े में अचानक आग लग गई और कूड़ा घण्टों जलता रहा. कूड़े से निकल रहा ज़हरीला धुंआ दिल्ली की हवा को प्रदूषित करता रहा लेकिन किसी भी सरकारी एजेंसी ने इसकी खबर नहीं ली.

अक्सर लगती है आग
राहगीरों ने बताया कि नहर किनारे फेंके गए कूड़े व मलबे में अक्सर आग लगती रहती है लेकिन इसे कोई बुझाने वाला नहीं है. कुछ दूरी पर निगम मुख्यालय है इसके बावजूद इस आग पर किसी की नज़र नहीं पड़ती. आग ज़्यादा फैलने पर दमकल विभाग बुझाती ज़रूर है. लेकिन आए दिन लगने वाली आग अक्सर दिल्ली की आबोहवा में ज़हर घोलती रहती है.

Intro:पुर्वी दिल्लीः दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सरकारी तंत्र कितना लापरवाह है इसकी बानगी पटपड़गंज गंज इलाके में देखने को मिली । पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के पास साई मंदिर के पास नाले में घंटों कूड़ा जलता रहा लेकिन सरकारी तंत्र को भनक तक नहीं लगी । हैरान करने वाली बात ये है कि जिस जगह पर कूड़ा जल रहा था वहां से कुछ दूरी पर ही पुर्वी दिल्ली नगर निगम का मुख्यालय है ।


Body:दरअसल पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के पास सिचाई विभाग का बड़ा नाला गुज़रता है । इस नाले में साईं मंदिर के पास लोग कूड़ा फेक देते है । इस कूड़े में आज अचानक आग लग गयी और कूड़ा घण्टो जलता रहा । कूड़ा से निकल रहा ज़हरीला धुंआ दिल्ली की हवा को प्रदूषित करता रहा लेकिन किसी भी सरकारी एजेंसियों ने इसकी खबर नहीं ली ।
स्थानीय राहगीरों ने बताया कि नहर किनारे फेके गए कूड़े व मलवे में अक्सर आग लगती रहती है लेकिन इसे कोई बुझाने वाला नहीं है । कुछ दूरी पर निगम मुख्यालय है इसके बावजूद इस आग पर किसी की नज़र नहीं पड़ती । आग ज़्यादा फैलती है दमकल विभाग ज़रूर बुझाती है लेकिन आए दिन लगने वाली आग अक्सर वातावरण में ज़हर घोलती रहती है ।


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.