ETV Bharat / state

होटल संचालक से मारपीट का वीडियो वायरल, उद्धाटन के एक दिन बाद ही होटल बंद करने और जान से मारने की मिली धमकी - hotel operator assaulted in noida

Crime In Greater Noida: नोएडा में बदमाशों ने एक होटल के संचालक और स्टॉफ मेंबर्स के साथ मारपीट की. मारपीट की वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामला बिसरख थाने का है. होटल संचालक ने 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

होटल संचालक के साथ मारपीट
होटल संचालक के साथ मारपीट
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 28, 2023, 7:54 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 8:25 PM IST

बदमाशों ने एक होटल के संचालक और स्टॉफ मेंबर्स के साथ मारपीट की.

ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक होटल में कार सवार दबंगों ने मारपीट की. लाठी डंडों व पिस्टल के बल पर होटल संचालक को पहले पीटा और फिर जान से मारने की धमकी दी. होटल के बाहर से शुरू हुई मारपीट अंदर रिसेप्शन तक पहुंच गई. दबंगों ने पूरे स्टाफ के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. बुधवार को हुई घटना के बाद होटल संचालक ने बिसरख पुलिस से मामले की शिकायत की है. पूरी मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

गाड़ी की टक्कर से शुरू हुआ विवाद: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल के बाहर खड़ी मालिक की कार में दबंगों ने अपनी गाड़ी को बैक करते हुए टक्कर मार दी. उसके बाद उन्होंने दोबारा टक्कर मारी, जिसके बाद होटल का मैनेजर और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गए. वहां जाकर उन्होंने कार सवार लोगों से गाड़ी में टक्कर मारने के लिए मना किया, लेकिन उसके बाद भी दबंगों ने एक बार और कार में टक्कर मार दी. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद होटल के जीएम ने होटल मालिक को फोन कर मामले की जानकारी दी.

जानबूझ कर अड़े दबंग: पूरे होटल स्टाफ ने दबंगों से माफी मांगते हुए वहां से जाने की मिन्नत की, लेकिन उसके बाद भी दबंगों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और वहां पर होटल संचालक व अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट की. दबंग मारपीट करते हुए होटल के रिसेप्शन तक पहुंच गए. होटल मालिक ने बताया कि होटल के बाहर खड़ी मेरी कार में बुधवार को कई बार दबंगों ने अपनी कार से टक्कर मार दी. उसके बाद स्टाफ ने जाकर वहां पर उनसे ऐसा करने से मना किया, जिसको लेकर दबंग गाली गलौज करते हुए उनसे मारपीट करने लगे.

उन्होंने सभी से माफी मांगी और वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन उसके बाद भी दबंग लगातार गाली देते रहे और अपने अन्य साथियों को बुलाकर होटल के स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी. दबंगों के पास रॉड, डंडे और पिस्तौल थी. आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने होटल के अंदर रिसेप्शन तक पहुंच कर मारपीट की. पीड़ित की शिकायत के बाद बिसरख पुलिस ने आधा दर्जन दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उनकी धर पकड़ के लिए टीमें जुटी हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडा में सीएनजी भरवाने को लेकर मारपीट, तीन कार सवार बदमाशों ने एक शख्य का फोड़ा सर

26 सितम्बर को हुआ था उद्घाटन: होटल मालिक ने बताया कि उन्होंने 26 सितंबर को ही होटल का उद्घाटन किया था, जिसमें भाजपा के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, नोएडा सांसद डॉ महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर सहित अन्य बीजेपी के नेता और उद्योगपति शामिल हुए थे. उद्घाटन के एक दिन बाद ही दबंगों द्वारा गाली गलौज और मारपीट करते हुए होटल को बंद कराने और जान से मारने की धमकी दी गई.

होटल संचालक की शिकायत के बाद बिसरख थाना पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात दबंग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने धारा 307, 452, 506, 504 और 323 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है.

ये भी पढ़ें: crime in noida: अवैध टिकटों की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ई-टिकट और मोबाइल सहित अन्य उपकरण बरामद

बदमाशों ने एक होटल के संचालक और स्टॉफ मेंबर्स के साथ मारपीट की.

ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक होटल में कार सवार दबंगों ने मारपीट की. लाठी डंडों व पिस्टल के बल पर होटल संचालक को पहले पीटा और फिर जान से मारने की धमकी दी. होटल के बाहर से शुरू हुई मारपीट अंदर रिसेप्शन तक पहुंच गई. दबंगों ने पूरे स्टाफ के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. बुधवार को हुई घटना के बाद होटल संचालक ने बिसरख पुलिस से मामले की शिकायत की है. पूरी मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

गाड़ी की टक्कर से शुरू हुआ विवाद: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल के बाहर खड़ी मालिक की कार में दबंगों ने अपनी गाड़ी को बैक करते हुए टक्कर मार दी. उसके बाद उन्होंने दोबारा टक्कर मारी, जिसके बाद होटल का मैनेजर और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गए. वहां जाकर उन्होंने कार सवार लोगों से गाड़ी में टक्कर मारने के लिए मना किया, लेकिन उसके बाद भी दबंगों ने एक बार और कार में टक्कर मार दी. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद होटल के जीएम ने होटल मालिक को फोन कर मामले की जानकारी दी.

जानबूझ कर अड़े दबंग: पूरे होटल स्टाफ ने दबंगों से माफी मांगते हुए वहां से जाने की मिन्नत की, लेकिन उसके बाद भी दबंगों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और वहां पर होटल संचालक व अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट की. दबंग मारपीट करते हुए होटल के रिसेप्शन तक पहुंच गए. होटल मालिक ने बताया कि होटल के बाहर खड़ी मेरी कार में बुधवार को कई बार दबंगों ने अपनी कार से टक्कर मार दी. उसके बाद स्टाफ ने जाकर वहां पर उनसे ऐसा करने से मना किया, जिसको लेकर दबंग गाली गलौज करते हुए उनसे मारपीट करने लगे.

उन्होंने सभी से माफी मांगी और वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन उसके बाद भी दबंग लगातार गाली देते रहे और अपने अन्य साथियों को बुलाकर होटल के स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी. दबंगों के पास रॉड, डंडे और पिस्तौल थी. आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने होटल के अंदर रिसेप्शन तक पहुंच कर मारपीट की. पीड़ित की शिकायत के बाद बिसरख पुलिस ने आधा दर्जन दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उनकी धर पकड़ के लिए टीमें जुटी हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडा में सीएनजी भरवाने को लेकर मारपीट, तीन कार सवार बदमाशों ने एक शख्य का फोड़ा सर

26 सितम्बर को हुआ था उद्घाटन: होटल मालिक ने बताया कि उन्होंने 26 सितंबर को ही होटल का उद्घाटन किया था, जिसमें भाजपा के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, नोएडा सांसद डॉ महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर सहित अन्य बीजेपी के नेता और उद्योगपति शामिल हुए थे. उद्घाटन के एक दिन बाद ही दबंगों द्वारा गाली गलौज और मारपीट करते हुए होटल को बंद कराने और जान से मारने की धमकी दी गई.

होटल संचालक की शिकायत के बाद बिसरख थाना पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात दबंग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने धारा 307, 452, 506, 504 और 323 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है.

ये भी पढ़ें: crime in noida: अवैध टिकटों की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ई-टिकट और मोबाइल सहित अन्य उपकरण बरामद

Last Updated : Sep 28, 2023, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.