ETV Bharat / state

गृह मंत्री अमित शाह ने सीआईएसएफ भवन में किया पौधरोपण, 5 करोड़ निर्धारित लक्ष्य में हुआ 4 करोड़ पूरा - Amit Shah Noida visit

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा और नोएडा का दौरा कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान शाह सीआईएसएफ कैंप भी पहुंचे. उन्होंने वहां पौधरोपण किया. इसके अलावा वह कृभको भवन भी गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 4:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गृह मंत्री के नोएडा दौरे के दौरान अमित शाह गौतम बुद्ध नगर जनपद में दो कार्यक्रम में शामिल हुए. गृह मंत्री ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित सीआईएसफ कैंप पहुंचे, जहां उन्होंने 15 नवनिर्मित भवनों का ई-उद्धाटन किया. शाह ने सीआईएसफ कैंप के अंदर पौधरोपण भी किया, जिसमें उन्होंने पीपल का पेड़ लगाया. नोएडा में शाह के पेड़ लगाने से सीआईएसफ कैंप के अंदर 2020 से लेकर अब तक कुल 4 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं.

दौरे को लेकर ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे. अलग-अलग जगहों से रूट डायवर्ट किए गए. गृह मंत्री ने वहां के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों को भी संबोधित किया.

2020 में शाह ने ही शुरू किया था पौधरोपण अभियान: अमित शाह ने पीपल का पेड़ लगाकर कैम्पस के अंदर लगने वाले पेड़ की संख्या 4 करोड़ कर दी. वर्ष 2020 में अमित शाह ने पौधरोपण अभियान शुरू किया था. 2020 से लेकर 2022 तक पूरे देश में सामूहिक रूप से सीआरपीएफ ने 3.55 करोड़ से अधिक पौधे लगाए थे. 2023 के अंत में सीआरपीएफ ने सामूहिक रूप से डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. पौधे लगाने के लिए सीआईएसएफ ने नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए हैं. इसके अलावा समय-समय पर विशेषज्ञों की राय ली गई है, जिससे आरोग्य वर्धक पौधे लगाए जाएं. सीआईएसएफ अभी और पौधे लगाये जाने की योजना बना रही है.

  • #WATCH उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नोएडा में कृभको के कार्यालय का दौरा किया। pic.twitter.com/OPGVzEZEg6

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीआईएसफ कैंप से निकालने के बाद गृह मंत्री सेक्टर 1 स्थित कृभको भवन पहुंचे. शाह ने वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. गृह मंत्री ने कृभको भवन में लैब का भी निरीक्षण किया गया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद गृहमंत्री स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा के आवास पर गए और वहां आयोजित भोज में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें : अमित शाह ने अभियान का किया शुभारंभ, CISF ने एक दिन में रोपे 2 लाख 30 हजार पौधे

जवान पर्यावरण के भी रक्षक: सीआईएसएफ कैम्प मे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सीआईएसएफ के जवान इस अभियान से पर्यावरण के भी रक्षक बन रहे हैं. जो देश की सेवा के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण को भी बेहतर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: No Confidence Motion : अब कश्मीर में कोई कंकड़ भी नहीं चला सकता, न हुर्रियत से बात करेंगे और न पाकिस्तान से : शाह

नई दिल्ली/नोएडा: गृह मंत्री के नोएडा दौरे के दौरान अमित शाह गौतम बुद्ध नगर जनपद में दो कार्यक्रम में शामिल हुए. गृह मंत्री ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित सीआईएसफ कैंप पहुंचे, जहां उन्होंने 15 नवनिर्मित भवनों का ई-उद्धाटन किया. शाह ने सीआईएसफ कैंप के अंदर पौधरोपण भी किया, जिसमें उन्होंने पीपल का पेड़ लगाया. नोएडा में शाह के पेड़ लगाने से सीआईएसफ कैंप के अंदर 2020 से लेकर अब तक कुल 4 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं.

दौरे को लेकर ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे. अलग-अलग जगहों से रूट डायवर्ट किए गए. गृह मंत्री ने वहां के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों को भी संबोधित किया.

2020 में शाह ने ही शुरू किया था पौधरोपण अभियान: अमित शाह ने पीपल का पेड़ लगाकर कैम्पस के अंदर लगने वाले पेड़ की संख्या 4 करोड़ कर दी. वर्ष 2020 में अमित शाह ने पौधरोपण अभियान शुरू किया था. 2020 से लेकर 2022 तक पूरे देश में सामूहिक रूप से सीआरपीएफ ने 3.55 करोड़ से अधिक पौधे लगाए थे. 2023 के अंत में सीआरपीएफ ने सामूहिक रूप से डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. पौधे लगाने के लिए सीआईएसएफ ने नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए हैं. इसके अलावा समय-समय पर विशेषज्ञों की राय ली गई है, जिससे आरोग्य वर्धक पौधे लगाए जाएं. सीआईएसएफ अभी और पौधे लगाये जाने की योजना बना रही है.

  • #WATCH उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नोएडा में कृभको के कार्यालय का दौरा किया। pic.twitter.com/OPGVzEZEg6

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीआईएसफ कैंप से निकालने के बाद गृह मंत्री सेक्टर 1 स्थित कृभको भवन पहुंचे. शाह ने वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. गृह मंत्री ने कृभको भवन में लैब का भी निरीक्षण किया गया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद गृहमंत्री स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा के आवास पर गए और वहां आयोजित भोज में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें : अमित शाह ने अभियान का किया शुभारंभ, CISF ने एक दिन में रोपे 2 लाख 30 हजार पौधे

जवान पर्यावरण के भी रक्षक: सीआईएसएफ कैम्प मे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सीआईएसएफ के जवान इस अभियान से पर्यावरण के भी रक्षक बन रहे हैं. जो देश की सेवा के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण को भी बेहतर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: No Confidence Motion : अब कश्मीर में कोई कंकड़ भी नहीं चला सकता, न हुर्रियत से बात करेंगे और न पाकिस्तान से : शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.