नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में सड़क के नामों के लेकर सियासत जारी है. औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम आजाद रोड रखे जाने के बाद, लगातार सड़कों के नाम बदलने की मांग उठ रही है. खासतौर से हिंदू संगठन की तरफ से मुस्लिम शासकों के नाम पर रखी गई सड़कों के नाम बदलने की मांग उठती रही है.
कई बार हिंदू संगठनों द्वारा सड़कों पर लगे हुए बोर्ड पर लिखे गए नाम को मिटाकर अपनी तरफ से नामकरण का प्रयास किया जाता रहा है. ताजा मामला यमुना पार के गाजीपुर इलाके का है. जहां गाजीपुर से चिल्ला गांव जाने वाली सड़क स्थित त्रिलोकपुरी चौक पर गाजीपुर रोड के नाम की पट्टी पर कालिख पोत दी गई.
हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने बोर्ड पर लिखा गाजीपुर रोड के नाम पर कालिख पोत कर, महर्षि वाल्मीकि मार्ग का पोस्टर चसपा कर दिया. इस पूरे मामले में हिंदू सेना ने बयान जारी कर कहा कि गाजीपुर रोड का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि रोड कर देना चाहिए. हिंदू सेना ने कहा गाजी की उपाधि उसे दी जाती है, जिसने काफिरों का कत्ल किया हो.