नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर नोएडा से दिल्ली की तरफ जा रही थी, इस दौरान अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास महिला की कार आगे जा रही कार से टकरा गई. टक्कर के बाद महिला कार से निकली और सामने वाले कार सवार के साथ गाली गलौच करने लगी और बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया.
वहीं इस दौरान सड़क पर जाम की स्तिथि बन गई. जाम की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मी ने महिला को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन महिला का हंगामा जारी रहा. उसने सामने वाले कार में तोड़फोड़ का भी प्रयास किया. बेबस ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मामले की सूचना मंडावली थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसके साथी को थाना ले गई. जहां पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ गोलियों से थर्राया गाजियाबाद का लोनी इलाका, बागपत के फाइनेंसर की दिनदहाड़े हत्या
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप