नई दिल्लीः लॉकडाउन के बीच सरकारी दफ्तर खुलने के कारण दिल्ली यूपी बॉर्डर पर दफ्तर जाने वालों की वजह से जाम लग गया है. दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर बनी जबरदस्त जाम की स्थिति से लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है.
लॉकडाउन के बीच लगा बॉर्डर पर जाम
बताया जा रहा है कि दिल्ली यूपी बॉर्डर पर जाम की वजह यूपी सरकार का आदेश भी है. जिसमें कोरोना के संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए यूपी में जरूरी सेवा प्रदान करने वालों को छोड़कर किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है. यूपी सरकार के इसी आदेश की वजह से दिल्ली यूपी बॉर्डर पर जाम की स्थिति बनी हुई है.
यूपी सीएम के आदेश के बाद लोगों को लौटाया
लोगों को यूपी बॉर्डर से लौटाया जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यूपी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है.