नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सैंट्रो गाड़ी चोर गैंग के दो इनामी शातिर चोरों को बीटा 2 थाना पुलिस ने ऐच्छर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी की गई गाड़ियों के सामान भी बरामद किये हैं. दोनों आरोपियों पर दस - दस हजार रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
थाना बीटा 2 पुलिस ने मंगलवार को ऐच्छर पेट्रोल पंप के पास से दो इनामी चोरों को गिरफ्तार किया. जिनमें मध्य प्रदेश के छतरपुर का रहने वाला जगदीश प्रसाद वर्तमान में दिल्ली के मायापुरी में रह रहा था. वहीं इसका साथी मध्य प्रदेश के छतरपुर का रहने वाला बाबूलाल दिल्ली के चंद्र विहार में रह रहा था. दोनों चोर गैंग बनाकर सैंट्रो कार की चोरी करते थे और फिर उनके सामान को अलग-अलग करके बेच दिया करते थे.
यह भी पढ़ें-नोएडा: महिला इंजीनियर से 12 लाख रुपये की साइबर ठगी
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इनके दिल्ली गोदाम से भारी मात्रा में चोरी की गाड़ियों का सामान बरामद किया है. गोदाम से पुलिस ने चोरी की गाड़ियों की 4 सीटें, 7 सैंट्रो कार के टायर रिम, दो सीएनजी सिलेंडर, कार गैस किट, दो स्टेयरिंग एक्सेल, 4 ह्वील ड्रम शॉकर, एक डैश बोर्ड, एक हेड लाइट, विंडो साइड के पार्ट्स, 7 नंबर प्लेट, तीन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, एक रजिस्टर और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है. ये गाड़ियों को चोरी करते थे और फिर गाड़ियों को काटकर उनके पार्ट्स को अलग-अलग बेच दिया करते थे. थाना बीटा 2 प्रभारी ने बताया कि जगदीश प्रसाद और बाबूलाल पर गौतम बुध नगर में 8 दर्जन मामले दर्ज हैं. ये मुख्य रूप से सेंट्रो कारों को निशाना बनाते थे.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: घर में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, पुलिस के सामने कई सवाल