नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सहित पांच शातिर लुटेरों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह रात में गाड़ियों व राहगीरों को निशाना बनाते थे और उनकी गाड़ियों को लूट कर फरार हो जाते थे. इनके पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल व एक इको कार सहित अन्य सामान बरामद किया है.
ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा गिरोह सक्रिय था जो रात में राहगीरों को हथियार के बल पर लूट कर उनकी गाड़ियां लेकर फरार हो जाता था. एसटीएफ ने इस गिरोह को पकड़ने की योजना बनाई और एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना के आधार पर beta-2 पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः Arundhati Roy: '2024 में BJP को सत्ता से हटाने के लिए लोग बिहार की तरफ देख रहे हैं'
एसटीएफ की नोएडा यूनिट केसियो राजकुमार मिश्रा ने बताया कि गाड़ियों और राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने beta-2 थाना पुलिस के सहयोग से गिरोह के सरगना निखिल को कासना से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में निखिल की निशानदेही पर उसके गिरोह के सोनू, रोहित, सुकेश और लोकेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस गिरोह की काफी दिनों से तलाश कर रही थी. इनके पास से चार अवैध तमंचे, 8 कारतूस 315, एक चाकू, एक मारुति इको कार, एक जिओ वाईफाई, तीन जिंदा कारतूस 9 एमएम, एक हजार नगदी सहित चार मोबाईल बरामद किए हैं.
राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 21 मई 2022 को beta-2 थाना क्षेत्र में एसटीएफ के सिपाही के साथ लूट की गई थी. उस दौरान उसकी गाड़ी लूट कर लुटेरे फरार हो गए थे. सिपाही की शिकायत पर beta-2 पुलिस ने मामला दर्ज किया और तलाश शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया लेकिन गिरोह के सदस्य फरार चल रहे थे.
नोएडा की एसटीएफ यूनिट और beta-2 पुलिस ने शुक्रवार को कासना से गिरोह के सरगना सहित पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस काफी दिन से इनकी तलाश कर रही थी. यह गिरोह गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और आसपास के जिलों में लूटपाट की घटना को अंजाम देता था. इस गिरोह के लुटेरे बहुत शातिर थे. वे सुनसान जगह पर राहगीरों से रास्ता पूछने वे अन्य तरीकों से उनकी गाड़ी को रुकवा लेते थे और उसके बाद हथियार के बल पर लूटपाट कर गाड़ी लेकर फरार हो जाते थे. इन सभी आरोपियों पर गौतम बुद्ध नगर व आसपास के जिलों में दर्जनों लूटपाट के मामले दर्ज हैं.