नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लायर से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाले शातिर बदमाश जोगिंदर उर्फ जुगला को पुलिस ने रविवार को दादरी बाईपास बिसाहड़ा अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और रंगदारी में टोकन मनी के दस हजार रुपये व स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है. आरोपी हथियार के बल पर रंगदारी मांगता था और न देने पर जान से मारने की धमकी देता था.
29 मार्च को आरोपी बदमाश ने योजनाबद्ध तरीके से शिव नाडर यूनिवर्सिटी में सतेंद्र अधाना से उनकी साइट पर काम करने की एवज में 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपियों ने सतेंद्र से टोकन मनी के रूप में 50 हजार रुपये ले लिए थे और साढ़े चार लाख रुपयों की मांग की थी. पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जुगला को गिरफ्तार किया है. वहीं, इसके एक साथी देवेंद्र नागर को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंः Kuno National Park के जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचा Cheetah Ovan, लाठी-डंडा लेकर ढूंढ रहे ग्रामीण
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि बिजनेसमैन व कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लायर से लाखों रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में दादरी पुलिस ने कासना थाने के घंघोला गांव निवासी जोगेंद्र उर्फ जुगेंद्र उर्फ जुगला को गिरफ्तार किया है. वह वर्तमान में दादरी थाने के रिठौरी गांव में रह रहा है. जोगिंद्र उर्फ जुगला अवैध रंगदारी की वसूली करता था और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देता था. दादरी पुलिस ने इसके एक साथी देवेंद्र नागर को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल दिया था.
डीसीपी ने बताया कि आरोपी जुगेंद्र को दादरी पुलिस ने बाइपास के पास बिसाहड़ा अंडरपास से गिरफ्तार किया है. जुगेंद्र पर गाजियाबाद सहित गौतम बुद्ध नगर में 32 आपराधिक मामले दर्ज है. इसके पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, दो कारतूस, रंगदारी की टोकन मनी के दस हजार नगदी के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है.