नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर ने रबूपुरा के सचिन मीणा से शादी कर ली है और फिलहाल वह रबूपुरा में उसके साथ रह रही है. पिछले कई दिनों से सीमा की तबीयत खराब थी. सोमवार को सीमा के वकील व सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एपी सिंह उसके घर पहुंचे और उसका का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमा को भारत की नागरिकता जरूर मिलेगी. जिस आधार पर आज से पहले देश में हजारों लोगों को नागरिकता मिल चुकी है, उसी आधार पर सीमा को भी नागरिकता मिलेगी, क्योंकि वह अब देश की बहू है.
ये भी पढ़ें: Greater Noida: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की तबीयत बिगड़ी, घर पर करवा रही इलाज
सीमा गुलाम हैदर को भारत में नागरिकता मिलने को लेकर काफी अड़चनें हैं. सीमा ने राष्ट्रपति से नागरिकता देने की गुहार लगाई है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता केपी सिंह ग्रेटर नोएडा पहुंचे जहां पर उन्होंने रबूपुरा में सीमा से उसका हालचाल जाना और परिवार से मुलाकात की. एपी सिंह ने कहा कि सीमा गुलाम हैदर की तरफ से देश की महामहिम राष्ट्रपति के पास नागरिकता के लिए दया याचिका भेजी गई है. उन्हें उम्मीद है कि सीमा को नागरिकता जरूर मिलेगी. कहा कि जिस आधार पर अब से पहले देश में हजारों लोगों को नागरिकता मिल चुकी है उसी आधार पर सीमा गुलाम हैदर को भी भारत की नागरिकता मिलेगी.
एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने फोन पर बातचीत के दौरान सीमा से कहा था कि जांच एजेंसियों और पुलिस के सवालों का वह सही जवाब दें. क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. इसीलिए एजेंसियों की जांच पूरी हो जाने दें, उसके बाद सच सबके सामने आ जाएगा.
अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि सीमा की कई दिन से तबीयत खराब चल रही थी. उनका हालचाल जानने के लिए आज मैं रबूपुरा आया था. कहा कि सीमा अब भारत की बहू है और उन्हें भारत की नागरिकता अवश्य मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Anju after Seema : 'सीमा नहीं, मुझे अंजू कहो, मैं उसके जैसी नहीं हूं'