नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया की साइड बी में दो झुग्गियों में सिलेंडर फटने से आग लग गई. थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गईं. घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हादसे में 2 लोग झुलस गए हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूरजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया की साइड बी के सामने सिलेंडर फटने से दो झुग्गियों में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गईं. आग ने भीषण रूप ले लिया था. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: DGCA Issues Advisory : डीजीसीए ने अशिष्ट यात्रियों से निपटने के लिए एअरलाइंस को जारी की गाइडलाइंस
आग में शिवनाथ और भूषण पांडे नामक के दो लोग बुरी तरह झुलस गए. दोनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. फायर अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो झुग्गियों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए फायर यूनिट मौके पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया है. आग की इस घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. सिलेंडर फटने की वजह से है आग लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: DCW Summons On IP Collage Matter : दिल्ली महिला आयोग ने डीयू और पुलिस के अधिकारियों को जारी किया समन