नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर महापड़ाव में बैठे कई गांव के किसानों ने सोमवार को प्राधिकरण के खिलाफ विरोध जुलूस निकाला. इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भी भागीदारी की. हाथों में काली पट्टी बांधकर भारी संख्या में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा में कई किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला. किसानों ने हजारों की संख्या में जेपी गोल चक्कर से परी चौक होते हुए काली पट्टी बांधकर जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध जुलूस निकाला.
बीटा 2 थाने की पुलिस ने किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा को सुबह हाउस अरेस्ट किया था, लेकिन आंदोलन के भारी दबाव में जुलूस निकालने से पहले ही उनको रिहा कर दिया. किसानों ने बताया कि जेपी गोल चक्कर से चलकर सेक्टर अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट के गोल चक्कर होते हुए परी चौक और फिर परी चौक से जेपी गोल चक्कर पर जाकर जुलूस का समापन हुआ. वहां से किसान सैकड़ों की संख्या में धरना स्थल पर पहुंचे. धरना स्थल पर अखिल भारतीय महिला समिति की नेता पुष्पावती एवं दिल्ली एनसीआर महिला सेवा समिति की महासचिव आशा यादव, महिला समिति जिला अध्यक्ष चंदा बेगम, रेखा चौहान, लता सिंह सीटू के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने भी किसानों के जुलूस को अपना समर्थन दिया.
यह भी पढ़ें-Cyclone Mocha : 'चक्रवात मोचा के बांग्लादेश-म्यांमार तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ने के आसार'
भारतीय किसान परिषद के नेता सुखबीर सिंह खलीफा एवं मनमिंदर भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे और किसान सभा को आश्वासन दिया कि आगामी 15 मई के आंदोलन में उनका संगठन पूरे संख्या बल से समर्थन करने आएगा. धरने को किसान सभा के केंद्रीय कमेटी के सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी और मनोज ने संबोधित किया. इस मौके पर किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि किसान सभा ने गांव के स्तर पर अपनी कमेटियों का गठन किया है, जिसमें महिलाओं की कमेटी, युवाओं की कमेटी और किसानों की कमेटी गठित कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि गांव में प्राधिकरण के खिलाफ भारी आक्रोश है. दिल्ली आंदोलन की तर्ज पर आगे के आंदोलन की योजना बनाई जाएगी. वहीं शिक्षा गांव के जोगिंदर प्रधान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सभी गांव संगठित हो गए हैं. 10% आबादी प्लॉट, सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, आबादियों के लिए बैक लीज एवं निस्तारण साढे़ 17% प्लॉट कोटा न्यूनतम प्लॉट, रोजगार और प्लॉटों की पेनाल्टी समाप्त करने सहित अन्य मुद्दों को जल्द से जल्द हल किया जाए. धरने में अजय पाल भाटी, गवरी मुखिया, सतीश यादव, सुरेश यादव, प्रकाश प्रधान, विकास गुर्जर, यतेंद्र मैनेजर, सरजीत यादव, मोहित, प्रशांत, पप्पू प्रधान, सूबेदार धर्मपाल, मनोज भाटी सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-Cyclone Mocha: साइक्लोन मोचा का खतरा, पांच दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट