नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में आवासीय फ्लैटों की मांग को देखते हुए प्राधिकरण जल्द ही एक आवासीय फ्लैटों की योजना लाएगा. इससे ग्रेटर नोएडा में घर का सपना देखने वाले लोगों को यहां पर घर बनाने का अवसर मिलेगा. इसके लिए प्राधिकरण ने पूरी तैयारी कर ली है और इसी सप्ताह यह आवासीय योजना, प्राधिकरण द्वारा लॉन्च की जाएगी. दरअसल ग्रेटर नोएडा में लगातार हो रहे विकास कार्यों के कारण, यहां घर बनाने का मौका ढूंढ रहे लोगों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है. इसी डिमांड को देखते हुए प्राधिकरण द्वारा जल्द फ्लैटों की आवासीय योजना लॉन्च करने की योजना बनाई है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने संपत्ति विभाग को जल्द फ्लैटों की स्कीम लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही परियोजना विभाग को फ्लैटों का वेरिफिकेशन करा कर संपत्ति विभाग को जल्द रिपोर्ट सबमिट करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं, यह भी निर्देश दिया गया है कि जिन फ्लैटों के मरम्मत की आवश्यकता है, उनकी तत्काल मरम्मत कराई जाए. सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर समिट के दौरान काफी निवेशकों ने ग्रेटर नोएडा में निवेश के लिए इच्छा जाहिर की थी. प्राधिकरण इसी सप्ताह एक नई आवासीय फ्लैटों की योजना लॉन्च करेगा, जिससे लोग यहां अपना घर बना सकेंगे.
मांगों को लेकर किया प्रदर्शनः वहीं, दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा में रजिस्ट्री और पजेशन की मांग को लेकर एक बार फिर बड़ी संख्या में घर खरीदार रविवार को एक मूर्ति चौक पर जमा हुए. पिछले छह महीने से अधिक समय से वे विवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक पर विस्तार से चर्चा की और आगे की रणनीति पर बात की. नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ओनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें अपनी बात रखने के लिए पूरा समय दिया और आश्वासन दिया कि रजिस्ट्री जल्द से जल्द शुरू करवाना उनकी प्राथमिकता है.
यह भी पढ़ें-बिजली कटौती के खिलाफ सपा ने किया प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा है कि सरकार उन्हें घर दिलाने का भी प्रयास कर रही है. हमें उम्मीद है कि जल्द सरकार से घर खरीदारों को घर दिलाएगी. वहीं, आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे लोगों ने कहा कि जब तक रुके हुए प्रोजेक्ट पर फिर से काम शुरू नहीं होता, वे हर रविवार को इसी तरह जुटते रहेंगे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहेंगे.
साथ ही कहा गया कि घर खरीदारों की एकजुटता की वजह से ही बातों को सुना जा रहा है. हम अपना हक लेकर रहेंगे. इस बैठक में इको विलेज एक, इको विलेज दो, इको विलेज तीन, कासा ग्रीन्स वन, संस्कृति प्रोजेक्ट, देविका गोल्ड होम्स, ऐश्वर्याम सोसाइटी, आर सिटी रेजिडेंसी पार्क, श्री राधा एक्वा गार्डन और अजनारा होम्स सहित कई सोसायटी के घर खरीददारों ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें-DDA Demolition: दिल्ली में झुग्गीवासियों के पुनर्वास की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन