ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: टोल प्लाजा पर दबंगों ने की टोलकर्मी से अभद्रता, टोल पर लगी बूम को तोड़कर फेंका

दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बील अकबरपुर स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर रविवार देर रात एक स्कार्पियो पहुचीं. टोल पर मौजूद कर्मचारी ने उनसे टोल मांगा. गाड़ी में सवार लोगों ने अपने को लोकल बताया. जिस पर वहां मौजूद टोल कर्मचारी कपिल ने उनसे आईडी कार्ड मांगा. इस पर उन्होंने कपिल के साथ अभद्रता की और गाली गलौज की. कपिल ने बताया कि स्कोर्पियो सवार शराब के नशे में धुत थे. उन्होंने टोल पर लगे बूम को तोड़ कर फेंक दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 6:50 PM IST

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर दबंगों ने टोलकर्मी से की अभद्रता

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर एक बार फिर दबंगों की दबंगई देखने को मिली. टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मी ने जब गाड़ी निकालने के लिए टोल टैक्स जमा करने या आईडी दिखाने के कहा तो दबंगों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की. इतना ही नहीं उन्होंने टोल बूम को तोड़कर फेंक दिया. टोलकर्मी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

दरअसल, रविवार देर रात लगभग 11 बजे दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के बील अकबरपुर टोल प्लाजा पर एक स्कॉर्पियो में सवार 4-5 लोग आए. टोल कर्मी ने उनसे टोल मांगा जिस पर उन्होंने कहा कि वे लोकल के रहने वाले हैं. इस पर टोलकर्मी ने उनसे आईडी कार्ड मांगा. इससे नाराज गाड़ी में सवार एक युवक ने उससे गाली-गलौज करते हुए टोल पर लगे बूम को तोड़कर फेंक दिया. युवकों ने टोलकर्मी को भुगतने की धमकी दी. पीड़ित ने इसकी शिकायत दादरी पुलिस स्टेशन में की है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में कुत्ते की पिटाई का विरोध करने पर महिला टीचर से की गई मारपीट

पीड़ित ने बताया कि इस मामले की शिकायत दादरी पुलिस से की गई है. टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे और एक मोबाइल की वीडियो रिकॉर्डिंग में साफ दिख रहा है कि स्कॉर्पियो सवाल युवक टोलकर्मी के साथ अभद्रता कर रहे हैं, उसे गाली दे रहे हैं. इस संबंध में दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो पीड़ित की शिकायत के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-मैनपुरी की जेल अधीक्षक का सभा में चढ़ा पारा तो सिपाहियों को सुनाई खरी-खोटी, देखिए Video

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर दबंगों ने टोलकर्मी से की अभद्रता

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर एक बार फिर दबंगों की दबंगई देखने को मिली. टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मी ने जब गाड़ी निकालने के लिए टोल टैक्स जमा करने या आईडी दिखाने के कहा तो दबंगों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की. इतना ही नहीं उन्होंने टोल बूम को तोड़कर फेंक दिया. टोलकर्मी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

दरअसल, रविवार देर रात लगभग 11 बजे दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के बील अकबरपुर टोल प्लाजा पर एक स्कॉर्पियो में सवार 4-5 लोग आए. टोल कर्मी ने उनसे टोल मांगा जिस पर उन्होंने कहा कि वे लोकल के रहने वाले हैं. इस पर टोलकर्मी ने उनसे आईडी कार्ड मांगा. इससे नाराज गाड़ी में सवार एक युवक ने उससे गाली-गलौज करते हुए टोल पर लगे बूम को तोड़कर फेंक दिया. युवकों ने टोलकर्मी को भुगतने की धमकी दी. पीड़ित ने इसकी शिकायत दादरी पुलिस स्टेशन में की है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में कुत्ते की पिटाई का विरोध करने पर महिला टीचर से की गई मारपीट

पीड़ित ने बताया कि इस मामले की शिकायत दादरी पुलिस से की गई है. टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे और एक मोबाइल की वीडियो रिकॉर्डिंग में साफ दिख रहा है कि स्कॉर्पियो सवाल युवक टोलकर्मी के साथ अभद्रता कर रहे हैं, उसे गाली दे रहे हैं. इस संबंध में दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो पीड़ित की शिकायत के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-मैनपुरी की जेल अधीक्षक का सभा में चढ़ा पारा तो सिपाहियों को सुनाई खरी-खोटी, देखिए Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.