ETV Bharat / state

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023: यूपी में निवेश को सिक्की करेगा सहयोग, यूपी सरकार के साथ किया करार - ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023

उत्तर प्रदेश में बेहतर निवेश के लिए अगले साल फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया (Global Investor Summit will be organized in UP in February) जाएगा. इसके लिए प्रदेश के मंत्री और नोएडा-ग्रेटर नोएडा के अधिकारी ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के दौरे पर हैं और वहां वे रोड शो करके इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.

17233873
17233873
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 5:27 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः आगामी फरवरी माह में उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का आयोजन किया (Global Investor Summit will be organized in UP in February) जा रहा है. उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए मंत्रियों और अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल कई देशों के दौरे पर है. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी आस्ट्रेलिया और सिंगापुर के दौरे पर हैं, जहां वे रोड शो कर रहे हैं.

नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी आस्ट्रेलिया और सिंगापुर के कई फोरम पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के विकास मॉडल को प्रदर्शित कर निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए आकर्षित करने में सफल रही हैं. सीईओ ने निवेशकों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निवेश करने के लिए आह्वान किया है. ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनेस काउंसिल के जरिए उत्तर प्रदेश में निवेश के द्वार खुले हैं. कई निवेशक ग्लोबल इनवेस्टर समिट का हिस्सा बनकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निवेश के लिए तैयार हैं.

उत्तर प्रदेश में आगामी फरवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 होने वाली है, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने बड़े निवेश का लक्ष्य रखा है और सभी प्राधिकरण को उनके लिए अलग-अलग निवेश का लक्ष्य दिया गया है. उसी निवेश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर दौरे पर है. वहां पर रोड शो कर प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं और यहां पर निवेश करने के लिए निवेशकों को आमंत्रित कर रह हैं.

वेस्टर्न सिडनी विवि और जीबीयू के बीच हुआ करारः उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सीईओ रितु माहेश्वरी की मौजूदगी में वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय और जीबीयू के बीच भी करार हुआ है. इसके जरिए जीबीयू के छात्र वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय से शहरी कृषि, शहरी वानिकी, ग्रीन सिटी, जल संरक्षण आदि विषयों पर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः हैबतपुर में अतिक्रमण पर चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन कराई खाली

ऑस्ट्रेलिया के बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व सीईओ रितु माहेश्ववरी ने सिंगापुर में भी रोड शो किया. इस दौरान सिक्की (Singapore Indian Chambers of Commerce and Industry) के प्रतिनिधियों से मिले. उनको नोएडा-ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर से अवगत कराया. निवेशकों को जमीन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के जरिए उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए सिक्की वहां के निवेशकों को सहयोग करेगी. इसके लिए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी व नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश सरकार व सिक्की के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः आगामी फरवरी माह में उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का आयोजन किया (Global Investor Summit will be organized in UP in February) जा रहा है. उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए मंत्रियों और अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल कई देशों के दौरे पर है. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी आस्ट्रेलिया और सिंगापुर के दौरे पर हैं, जहां वे रोड शो कर रहे हैं.

नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी आस्ट्रेलिया और सिंगापुर के कई फोरम पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के विकास मॉडल को प्रदर्शित कर निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए आकर्षित करने में सफल रही हैं. सीईओ ने निवेशकों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निवेश करने के लिए आह्वान किया है. ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनेस काउंसिल के जरिए उत्तर प्रदेश में निवेश के द्वार खुले हैं. कई निवेशक ग्लोबल इनवेस्टर समिट का हिस्सा बनकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निवेश के लिए तैयार हैं.

उत्तर प्रदेश में आगामी फरवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 होने वाली है, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने बड़े निवेश का लक्ष्य रखा है और सभी प्राधिकरण को उनके लिए अलग-अलग निवेश का लक्ष्य दिया गया है. उसी निवेश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर दौरे पर है. वहां पर रोड शो कर प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं और यहां पर निवेश करने के लिए निवेशकों को आमंत्रित कर रह हैं.

वेस्टर्न सिडनी विवि और जीबीयू के बीच हुआ करारः उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सीईओ रितु माहेश्वरी की मौजूदगी में वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय और जीबीयू के बीच भी करार हुआ है. इसके जरिए जीबीयू के छात्र वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय से शहरी कृषि, शहरी वानिकी, ग्रीन सिटी, जल संरक्षण आदि विषयों पर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः हैबतपुर में अतिक्रमण पर चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन कराई खाली

ऑस्ट्रेलिया के बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व सीईओ रितु माहेश्ववरी ने सिंगापुर में भी रोड शो किया. इस दौरान सिक्की (Singapore Indian Chambers of Commerce and Industry) के प्रतिनिधियों से मिले. उनको नोएडा-ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर से अवगत कराया. निवेशकों को जमीन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के जरिए उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए सिक्की वहां के निवेशकों को सहयोग करेगी. इसके लिए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी व नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश सरकार व सिक्की के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.