नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक युवक ने खतरनाक हथियारों और जिंदा कारतूस के साथ अपना वीडियो बनाया और युवती को भेजकर धमकाया व उसे जान से मारने की धमकी दी. युवती ने ट्विटर पर मामले की शिकायत पुलिस से की और वीडियो भी टैग कर दिया. जिसके बाद एक्शन मोड में आते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस बीच युवती काफी डरी हुई है.
युवती को मुहैया कराई गई है सुरक्षा: मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. यहां पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक को खतरनाक अवैध हथियारों और जिंदा कारतूस के साथ देखा जा सकता है. युवक ने यह वीडियो बनाया और फिर एक युवती को भेजकर युवती को जान से मारने की धमकी दी. वीडियो मिलते ही लड़की काफी डर गई. उसने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर उसे यह वीडियो भेजा गया है. इसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और जल्द आरोपी की पहचान कर ली गई. एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है. बताया कि युवती को सुरक्षा प्रदान की गई है.
इस घटना से युवती का परिवार काफी डरा हुआ है. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद के चलते युवती को पहले भी धमकी मिल चुकी है. जिसकी वजह से युवती को सुरक्षा प्रदान की गई थी. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि युवती और युवक के बीच में क्या विवाद है. लेकिन वायरल वीडियो के बाद यह भी सवाल उठ रहा है कि इतने सारे हथियार और जिंदा कारतूस युवक के पास कहां से आए.