ETV Bharat / state

गाजियाबाद: नगर आयुक्त आवास और डीएम कार्यालय में लगा पानी - Waterlogging on Kanwar Marg Meerut Road

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते गाजियाबाद के नगर आयुक्त आवास व डीएम कार्यालय में पानी लग गया. कांवड़ मार्ग मेरठ रोड पर भी जलभराव होने से कांवरियों को परेशानी उठानी पड़ी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 6:12 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 6:42 PM IST

नगर आयुक्त आवास में लगा पानी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जलभराव की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. नगर निगम की तरफ से हर साल बरसात से पहले नालों की सफाई कराने का दावा किया जाता है, लेकिन बरसात का मौसम शुरू होते ही शहर के कई इलाके जलमग्न होने लगते हैं. बारिश के बाद जलभराव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

नगर आयुक्त के आवास में जलभरावः गाजियाबाद में हो रही बारिश के चलते सड़कों पर हुआ जलभराव का पानी घरों में घुसने लगा. गाजियाबाद के नगर आयुक्त नितिन गौड़ के सरकारी आवास में जलभराव की तस्वीरें सामने आई है. हालांकि, जो तस्वीर सामने आई है उसमें नितिन गौर के घर के बाहर नगर निगम कटिंग कर भी खड़ा दिखाई दे रहा है. नगर आयुक्त का सरकारी आवास गाजियाबाद के बेहद पॉश इलाके राज नगर में स्थित है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब पॉश इलाकों के बारिश के बाद ये हाल है तो अन्य इलाकों में क्या हालात होंगे.

नगर आयुक्त आवास.
नगर आयुक्त आवास.

जिलाधिकारी कार्यालय में जलभरावः गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में भी जलभराव की खबरें आई हैं. जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह जिलाधिकारी परिसर में प्रवेश करने का मुख्य रास्ता है. रविवार होने के चलते आज छुट्टी थी, जिसकी वजह से आज लोगों का यहां आना जाना नहीं हुआ.

डीएम कार्यालय में लगा पानी.
डीएम कार्यालय में लगा पानी.

कांवड़ मार्ग मेरठ रोड पर भी जलभराव की तस्वीरें देखने को मिली हैं. कांवड़ मार्ग से गुजरने वाले कांवरियों को जलभराव के चलते परेशानी उठानी पड़ी. वीडियो में देखा जा सकता है की मुख्य कावड़ मार्ग पर कितना पानी भरा हुआ है. कावड़िए इसी मार्ग से गुजर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Heavy Rainfall in Delhi: दिल्ली में 41 साल का टूटा रिकार्ड, कल बंद रहेंगे सभी स्कूल

नगर आयुक्त आवास में लगा पानी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जलभराव की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. नगर निगम की तरफ से हर साल बरसात से पहले नालों की सफाई कराने का दावा किया जाता है, लेकिन बरसात का मौसम शुरू होते ही शहर के कई इलाके जलमग्न होने लगते हैं. बारिश के बाद जलभराव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

नगर आयुक्त के आवास में जलभरावः गाजियाबाद में हो रही बारिश के चलते सड़कों पर हुआ जलभराव का पानी घरों में घुसने लगा. गाजियाबाद के नगर आयुक्त नितिन गौड़ के सरकारी आवास में जलभराव की तस्वीरें सामने आई है. हालांकि, जो तस्वीर सामने आई है उसमें नितिन गौर के घर के बाहर नगर निगम कटिंग कर भी खड़ा दिखाई दे रहा है. नगर आयुक्त का सरकारी आवास गाजियाबाद के बेहद पॉश इलाके राज नगर में स्थित है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब पॉश इलाकों के बारिश के बाद ये हाल है तो अन्य इलाकों में क्या हालात होंगे.

नगर आयुक्त आवास.
नगर आयुक्त आवास.

जिलाधिकारी कार्यालय में जलभरावः गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में भी जलभराव की खबरें आई हैं. जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह जिलाधिकारी परिसर में प्रवेश करने का मुख्य रास्ता है. रविवार होने के चलते आज छुट्टी थी, जिसकी वजह से आज लोगों का यहां आना जाना नहीं हुआ.

डीएम कार्यालय में लगा पानी.
डीएम कार्यालय में लगा पानी.

कांवड़ मार्ग मेरठ रोड पर भी जलभराव की तस्वीरें देखने को मिली हैं. कांवड़ मार्ग से गुजरने वाले कांवरियों को जलभराव के चलते परेशानी उठानी पड़ी. वीडियो में देखा जा सकता है की मुख्य कावड़ मार्ग पर कितना पानी भरा हुआ है. कावड़िए इसी मार्ग से गुजर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Heavy Rainfall in Delhi: दिल्ली में 41 साल का टूटा रिकार्ड, कल बंद रहेंगे सभी स्कूल

Last Updated : Jul 9, 2023, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.