ETV Bharat / state

गाजियाबाद: रोजगार मेले में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ने 104 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने सभी 104 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान के तहत 'रोजगार मेला' में नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. अक्टूबर में आयोजित हुए रोजगार मेले के पहले चरण में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए थे. आज आयोजित हुए रोजगार मेले के तीसरे चरण में देशभर के 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं. इसमें से 104 युवाओं को गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपा गए हैं.

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ने 104 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ने 104 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 6:11 PM IST

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ने 104 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71 हजार नियुक्ति पत्रों का वितरण किया. इसी क्रम में गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित आईटीआई कॉलेज में आयकर विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने नवनियुक्त युवाओं के साथ प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना.

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने सभी 104 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान के तहत 'रोजगार मेला' में नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. अक्टूबर में आयोजित हुए रोजगार मेले के पहले चरण में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए थे. नवंबर में आयोजित हुए रोजगार मेले के दूसरे चरण में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे. आज आयोजित हुए रोजगार मेले के तीसरे चरण में देशभर के 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं. इसमें से 104 युवाओं को गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपा गए हैं.

ये भी पढ़ेंः हमें अपना काम करने दीजिए..., सीएम केजरीवाल ने दिया LG को जवाब

प्रतिमा भौमिक ने कहा कि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गए हैं वे आने वाले समय में भारत का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाएंगे. 2023 का यह पहला रोजगार मेला है. आने वाले समय में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिलने वाली है. रोज़गार मेले के दौरान कनिष्ठ अभियंता, लोको पायलट, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखाकर्मी, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस आदि पदों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.

ये भी पढ़ेंः Maliwal Dragged Case: स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ करने वाला शख्स पहले भी कर चुका है ऐसी वारदात

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ने 104 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71 हजार नियुक्ति पत्रों का वितरण किया. इसी क्रम में गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित आईटीआई कॉलेज में आयकर विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने नवनियुक्त युवाओं के साथ प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना.

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने सभी 104 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान के तहत 'रोजगार मेला' में नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. अक्टूबर में आयोजित हुए रोजगार मेले के पहले चरण में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए थे. नवंबर में आयोजित हुए रोजगार मेले के दूसरे चरण में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे. आज आयोजित हुए रोजगार मेले के तीसरे चरण में देशभर के 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं. इसमें से 104 युवाओं को गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपा गए हैं.

ये भी पढ़ेंः हमें अपना काम करने दीजिए..., सीएम केजरीवाल ने दिया LG को जवाब

प्रतिमा भौमिक ने कहा कि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गए हैं वे आने वाले समय में भारत का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाएंगे. 2023 का यह पहला रोजगार मेला है. आने वाले समय में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिलने वाली है. रोज़गार मेले के दौरान कनिष्ठ अभियंता, लोको पायलट, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखाकर्मी, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस आदि पदों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.

ये भी पढ़ेंः Maliwal Dragged Case: स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ करने वाला शख्स पहले भी कर चुका है ऐसी वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.