ETV Bharat / state

गाजियाबाद: जूता खरीदने गए दबंगों ने दुकानदार से की मारपीट, हवाई फायरिंग करते हुए फरार - The bullies beat shopkeeper

गाजियाबाद के गांधीनगर इलाके की एक जूते की दुकान में घुसकर दबंगों ने दुकानदार के साथ मारपीट की उसके बाद फायरिंग कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 6:13 PM IST

गाजियाबाद में जूता खरीदने गए दबंगों ने दुकानदार से की मारपीट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुछ दबंगों ने एक दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट की उसके बाद फायरिंग कर दी. मारपीट में 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. विवाद जूते की दुकान में हुआ जूता देखने को लेकर दबंगों और दुकानदार के साथ विवाद हुआ. इसके बाद आरोप है कि दबंग अपने साथ करीब दो दर्जन लोगों को लेकर आए और फिर मारपीट की और जाते समय हवाई फायरिंग कर दी.


अलर्ट के बावजूद दबंगों के हौसले बुलंदः मामला गाजियाबाद के गांधीनगर इलाके का है. यहां एक जूते की दुकान में रविवार को 2 लोग जूता खरीदने के लिए आए. दुकानदार जितेंद्र का कहना है कि युवकों ने एक जूते का लेबल फाड़ दिया तो दुकानदार के बेटे ने इस पर एतराज किया. इस पर आरोपी गुस्सा हो गए और गाली देने लगे. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से चले गए और थोड़ी देर बाद करीब दो दर्जन लोगों को लेकर आए और दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं जाते हुए आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की. पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है. यह घटना उस वक्त हुई है जब पूरे यूपी में अतीक अहमद की हत्या के बाद अलर्ट है और धारा 144 लागू है.

मामले में दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गाजियाबाद का गांधीनगर इलाका काफी व्यस्त इलाका है और एक पॉश रिहायशी कॉलोनी के पास है. ऐसे में इस जगह पर हवाई फायरिंग की वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ेंः Protest against CBI summons to Kejriwal: AAP के 1500 नेता-कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

गाजियाबाद में जूता खरीदने गए दबंगों ने दुकानदार से की मारपीट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुछ दबंगों ने एक दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट की उसके बाद फायरिंग कर दी. मारपीट में 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. विवाद जूते की दुकान में हुआ जूता देखने को लेकर दबंगों और दुकानदार के साथ विवाद हुआ. इसके बाद आरोप है कि दबंग अपने साथ करीब दो दर्जन लोगों को लेकर आए और फिर मारपीट की और जाते समय हवाई फायरिंग कर दी.


अलर्ट के बावजूद दबंगों के हौसले बुलंदः मामला गाजियाबाद के गांधीनगर इलाके का है. यहां एक जूते की दुकान में रविवार को 2 लोग जूता खरीदने के लिए आए. दुकानदार जितेंद्र का कहना है कि युवकों ने एक जूते का लेबल फाड़ दिया तो दुकानदार के बेटे ने इस पर एतराज किया. इस पर आरोपी गुस्सा हो गए और गाली देने लगे. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से चले गए और थोड़ी देर बाद करीब दो दर्जन लोगों को लेकर आए और दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं जाते हुए आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की. पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है. यह घटना उस वक्त हुई है जब पूरे यूपी में अतीक अहमद की हत्या के बाद अलर्ट है और धारा 144 लागू है.

मामले में दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गाजियाबाद का गांधीनगर इलाका काफी व्यस्त इलाका है और एक पॉश रिहायशी कॉलोनी के पास है. ऐसे में इस जगह पर हवाई फायरिंग की वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ेंः Protest against CBI summons to Kejriwal: AAP के 1500 नेता-कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.