नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को उन लोगों को बुलाया गया, जिनके मोबाइल बीते महीनों में खोए थे. यह लोग अलग-अलग राज्यों से आए थे. पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी में मुरादाबाद रेलवे पुलिस की मदद से, चोरी हुए मोबाइल बरामद किए. इसके बाद उन मोबाइल के मालिकों की तलाश शुरू की गई, जिनके फोन ट्रेन में सफर के दौरान चोरी हुए थे.
पुलिस ने बताया कि कुल 74 मोबाइल बरामद किए गए हैं. इन मोबाइलों की चोरी की शिकायत पिछले दो-तीन महीनों में मिली थी. लगातार प्रयास करके जीआरपी मुरादाबाद की टीम ने मोबाइल बरामद किए हैं. इनमें से 32 मोबाइल के मालिक गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्हें मोबाइल सौंपा गया. अलग-अलग थानों की पुलिस ने आईएमईआई और मोबाइल नंबर डिटेल के माध्यम से मोबाइल फोन के मालिकों से संपर्क किया और मोबाइल मिलने की जानकारी दी.
ऐसे बिके थे ये मोबाइल: रेलवे पुलिस के एसपी आशुतोष शुक्ला ने कहा कि, चोरों ने यह मोबाइल सेलिंग ऐप या दूसरे माध्यमों से उन लोगों को बेचे, जो सस्ते मोबाइल की तलाश में थे. ऐसे लोगों ने बिना जांच पड़ताल के मोबाइल खरीदे थे. बाद में रेलवे पुलिस ने उन्हें बताया कि यह मोबाइल चोरी के थे, लेकिन उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं पुलिस इन मोबाइल चोरों को तलाश रही है.
विभिन्न जगहों से बुलाए गए लोग: पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि जगहों के रहने वाले लोगों के मोबाइल चोरी हुए थे. इन सभी राज्यों से उन्हें बुलाया गया. जो लोग आए उनके फोन वापस कर दिए गए, जिसके बाद वे काफी खुश नजर आए. हालांकि पुलिस ने लोगों को आगाह किया कि, ट्रेनों में सफर करते समय सावधानी बरतें.
चेहरे पर दिखी खुशी: इनमें से एक मोबाइल प्राप्तकर्ता साधना ने बताया कि वह दिवाली पर अपने घर जा रही थीं और उसी दौरान ट्रेन में उनका मोबाइल चोरी हो गया था. जीआरपी रेलवे ने मंगलवार को उन्हें सूचना दी थी की उनका मोबाइल फोन वापस मिल गया है. इसके बाद वह मोबाइल फोन लेने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन आईं. मोबाइल मिलने से साधना काफी खुश नजर आईं.
यह भी पढ़ें-नोएडा: गैंगस्टर एक्ट का वांछित, 25 हजार का इनामी आया पुलिस के हाथ
यह भी पढ़ें- AATS ने सोनू बंगाल गैंग के मेंबर को किया गिरफ्तार, कई मामलों में चल रहा था फरार