ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर मारा छापा, चार बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे, जहां ये हथियार बनाते थे और अलग-अलग जगह इसकी सप्लाई करते थे. (Ghaziabad police raided illegal arms factory)

d
d
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 5:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. (Illegal arms factory caught in Ghaziabad) फैक्ट्री से सैकड़ों अवैध तमंचे और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. मामले में पुलिस में 4 आरोपियों को पकड़ा है और इस पूरे सिंडिकेट से जुड़े बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का है, जहां पर पुलिस ने एक खंडहरनुमा मकान पर छापा मारा. वहां से अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई. यहां पर भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाए जा रहे थे. पुलिस ने इन्हें बनाने के उपकरण भी बरामद किए. पुलिस के मुताबिक 20 से 25 दिनों से मकान में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था. इनमें मुख्य रूप से अवैध तमंचे शामिल हैं. पुलिस ने यहां से 4 आरोपियों को पकड़ा है. इनमें से तीन मेरठ के रहने वाले हैं, जिन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.

गाजियाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर मारा छापा

पुलिस को पता चला है कि आगामी निकाय चुनाव के चलते यूपी में अवैध हथियारों की सप्लाई की कोशिश की जा रही थी जिसे नाकाम कर दिया गया. इसमें कुछ मीडियेटर्स के नाम भी सामने आए हैं. वहीं कुछ ऐसे लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनके पास अवैध हथियारों की सप्लाई पहुंचने थी. पुलिस अब उन आरोपियों की तलाश के लिए कड़ियां जोड़ रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: CBI की चार्जशीट में नाम न आने पर मनीष सिसोदिया बोले- माफी मांगे PM मोदी

पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद ही नहीं मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़ समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध हथियारों की सप्लाई का सिंडिकेट चल रहा था. इस खुलासे के बाद पुलिस को उम्मीद है कि यह पूरा सिंडिकेट जड़ से खत्म किया जा सकेगा. हालांकि पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि अभी तक इन हथियारों की सप्लाई किन-किन लोगों को किस-किस मकसद से हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. (Illegal arms factory caught in Ghaziabad) फैक्ट्री से सैकड़ों अवैध तमंचे और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. मामले में पुलिस में 4 आरोपियों को पकड़ा है और इस पूरे सिंडिकेट से जुड़े बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का है, जहां पर पुलिस ने एक खंडहरनुमा मकान पर छापा मारा. वहां से अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई. यहां पर भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाए जा रहे थे. पुलिस ने इन्हें बनाने के उपकरण भी बरामद किए. पुलिस के मुताबिक 20 से 25 दिनों से मकान में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था. इनमें मुख्य रूप से अवैध तमंचे शामिल हैं. पुलिस ने यहां से 4 आरोपियों को पकड़ा है. इनमें से तीन मेरठ के रहने वाले हैं, जिन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.

गाजियाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर मारा छापा

पुलिस को पता चला है कि आगामी निकाय चुनाव के चलते यूपी में अवैध हथियारों की सप्लाई की कोशिश की जा रही थी जिसे नाकाम कर दिया गया. इसमें कुछ मीडियेटर्स के नाम भी सामने आए हैं. वहीं कुछ ऐसे लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनके पास अवैध हथियारों की सप्लाई पहुंचने थी. पुलिस अब उन आरोपियों की तलाश के लिए कड़ियां जोड़ रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: CBI की चार्जशीट में नाम न आने पर मनीष सिसोदिया बोले- माफी मांगे PM मोदी

पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद ही नहीं मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़ समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध हथियारों की सप्लाई का सिंडिकेट चल रहा था. इस खुलासे के बाद पुलिस को उम्मीद है कि यह पूरा सिंडिकेट जड़ से खत्म किया जा सकेगा. हालांकि पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि अभी तक इन हथियारों की सप्लाई किन-किन लोगों को किस-किस मकसद से हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.