नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस के सामने दोहरी चुनौती है. एक तरफ निकाय चुनाव की व्यवस्था में सुरक्षा कायम रखनी है. वहीं दूसरी तरफ ईद के त्योहार के मद्देनजर भी उस व्यवस्था को और ज्यादा दुरुस्त करना जरूरी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को गाजियाबाद में 25 किलोमीटर लंबा फ्लैग मार्च निकाला गया. धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया गया है. ऐसे में ड्रोन वीडियो के जरिए समझते हैं कि किस तरह से गाजियाबाद में आसमान से लेकर जमीन तक पुलिस की निगरानी है.
50 से ज्यादा पुलिस वाहन हुए शामिल: गाजियाबाद शहर और देहात के इलाकों को कवर करता हुआ 25 किलोमीटर लंबा फ्लैग मार्च निकाला गया. सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद दिखाई दिए. 50 से ज्यादा पुलिस के वाहन फ्लैग मार्च में गश्त करते हुए दिखाई दिए. चौराहों और मुख्य सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. स्थानीय पुलिस की भारी मौजूदगी से यह साफ है कि इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, जिसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वाले पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. पुलिस चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है. ईद के त्योहार के मद्देनजर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का जायजा भी अधिकारियों ने लिया. संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए बॉर्डर पर भी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बाप बेटी का रिश्ता हुआ कलंकित, सौतेले पिता ने किशोर बेटी को बनाया हवस का शिकार
सीसीटीवी और सोशल मीडिया पर नजर: डीसीपी निपुण अग्रवाल का कहना है कि अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई है. सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है. अगर कोई भी सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए अलग से टीम वर्क कर रही है. साफ तौर पर कहा जा सकता है कि सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक सुरक्षा के किले में तब्दील व्यवस्था है. ड्रोन कैमरे के जरिए जो फुटेज सामने आई है उसमें भी देखा जा सकता है कि किस तरह से मुख्य सड़कों पर जगह-जगह पुलिस की तैनाती है.
ये भी पढ़ें: Live In Partner Murder Case: जेल से निकला तो शादी का दबाव बना रही थी, बॉयफ्रेंड ने गला दबाकर मार डाला, पढ़ें