नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस और एसटीएफ मेरठ ने अवैध असला बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया गया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. आरोपी शाह फहद, जावेद, सादिक और शिवम को मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरटा इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ के दौरान आरोपी शाह फहद नें पुलिस को बताया है कि वह फैक्टरी की आड़ में काफी समय से पिस्टल बनाने का काम कर रहा था. वह अब तक लगभग 70 से 80 पिस्टल तैयार कर बेच चुका है. हाल ही में उसने मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट निवासी शकील और खलील को करीब 60 पिस्टल बेची थी. बुलंदशहर के अवैध असला तस्करों को भी उसने तकरीबन डेढ़ दर्जन अवैध हथियार बेचे थे. फहद अपने पिता के साथ मिलकर पिस्टल को एक लाख और तमंचे को चार हजार में बेचता था.
इसे भी पढ़ें: Firing in Ghaziabad: अवैध हथियार से खेल रहे थे लड़के, चली गोली से बच्चे के मुंह को छूते हुए महिला की जांघ में लगी
पुलिस के मुताबिक, जानकारी के मुताबिक आरोपी बाकायदा पेन ड्राइव में पिस्टल और तमंचे की कमांड को सेव रखते थे. जिस पेनड्राइव को बीएमसी मशीन में लगाकर पुर्जे से तैयार किए जाते थे. आरोपी शाह पहाड़ ने शिवम और सादिक को बाकायदा तनखा पर रख रखा था. वह शिवम को 18 हजार और सादिक को 8 हजार महीना देता था. साथ ही जावेद को पिस्टल बनाने के लिए 5 हजार और तमंचा बनाने पर 1500 रुपए दिया करता था. आरोपी संगठित तौर पर अवैध असले बनाने का काम कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 12 पिस्टल की बॉडी, एक बनी हुई पिस्टल, 6 मैगजीन सहित पिस्टल बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में सप्लाई हो रहे भिंड में बने हथियार, स्पेशल स्टाफ की टीम ने गैंग के मास्टरमाइंड को पकड़ा