नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की ईंट से कूच कर हत्या कर दी. मृतक और उसके दोस्तों के बीच बाइक पर लिफ्ट नहीं देने को लेकर बहस हो गई थी . इस बात से नाराज दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. गाजियाबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि 31 अक्टूबर को मृतक के जिजा ने FIR दर्ज करवाया था. उसने तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी के भाई की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. घटनास्थल से हत्या में उपयोग की गई ईंट भी बरामद हुई. मामले के जल्द खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई. 05 नवंबर को मुखबिर की सूचना के बाद एक आरोपी तरुण कुमार को गाजियाबाद के मिल्ट्री ग्राउंड सेक्टर - 9 से गिरफ्तार कर लिया गया.
-
#PoliceCommissionerateGhaziabad
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस टीम द्वारा हत्या करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार व घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त एक ईट बरामद ।@Uppolice pic.twitter.com/6RVEFhqjBj
">#PoliceCommissionerateGhaziabad
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) November 5, 2023
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस टीम द्वारा हत्या करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार व घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त एक ईट बरामद ।@Uppolice pic.twitter.com/6RVEFhqjBj#PoliceCommissionerateGhaziabad
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) November 5, 2023
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस टीम द्वारा हत्या करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार व घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त एक ईट बरामद ।@Uppolice pic.twitter.com/6RVEFhqjBj
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चार दोस्त थे, चारों नशा करने और जुआ खेलने के आदि थे. 27 अक्टूबर की रात को चारों ने एक साथ बैठकर नशा किया फिर जुआ खेला. मृतक अरूण जुए में जीत गया. इसके बाद तीन दोस्त मैं, आकाश और गौरव तीनों खाना लेकर मोटरसाइकिल से चल दिए. हम लोग कॉलोनी के गेट के पास पेड़ के नीचे रुक गए तभी वहां अरुण आ गया. उसने गाली गलौज शुरू कर दी. कहने लगा “तुम मुझे मोटरसाइकिल पर क्यों नहीं बैठा कर लाए” इसी बात को लेकर हम लोगों में कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर हम तीनों ने पास में पड़ी ईंट उठाकर आकाश के सिर पर दे मारी. उसे तब तक पीटते रहे जब तक वह जमीन पर नहीं गिर गया. जम हमें लगा कि अब वह मर गया है, तब हम वहां से भाग गए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसपर कार्यवाही शुरू कर दी है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.