नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आरडीसी पुल के पास विद्यार्थियों का पेंटिंग कंपटीशन आयोजित किया गया. इसमें शहर के कई विद्यालयों के छात्रों ने उपस्थित होकर अपनी कला को प्रदर्शित किया. नगर निगम लंबे समय से शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में शहर वासियों की भागीदारी बढ़ाने की कवायद कर रहा है. विभिन्न वर्गों के लोगों को नगर निगम विभिन्न ड्राइव्स के माध्यम से जोड़कर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में योगदान ले रहा है.
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि शहर के विद्यार्थियों के माध्यम से कचरा निस्तारण के अभियान को चलाया जा रहा है. इसमें विद्यार्थी जन जागरूकता अभियान चलाकर निगम का सहयोग कर रहे हैं. आज पेंटिंग कंपटीशन आयोजित किया गया है. विद्यार्थियों को पेंटिंग करने के लिए सभी सामग्री भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई है. प्रतिभागियों, स्कूल स्टाफ तथा अभिभावकों के लिए रिफ्रेशमेंट व अन्य व्यवस्थाएं भी की गई है. इस प्रकार के अभियान से शहर वासियों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है.
डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि गाजियाबाद को स्वच्छ रखने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. स्वच्छ सर्वेक्षण के मैसेज छात्राओं के सहयोग से सार्वजनिक स्थानों पर लिखवा ले जा रहे हैं. उद्देश्य है कि स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं. शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नागरिकों को भी नगर निगम का सहयोग करना होगा. हमारा प्रयास है कि शहर को स्वच्छ बनाने में हम हर वर्ग का सहयोग दें. जिससे कि वह सफाई के प्रति जागरूक भी हो सके. नगर निगम की इस ड्राइव में करीब 18 स्कूलों ने भाग लिया है. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कैश प्राइज और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.
पेंटिंग ड्राइव में शामिल छात्र कार्तिक शर्मा ने बताया कि आज हम नगर निगम द्वारा आयोजित इस ड्राइव में शामिल हुए हैं. हमारे अंदर भी शहर को सुंदर बनाने का जज्बा है लेकिन कभी मौका नहीं मिला आज मौका मिला है तो हमने पेंटिंग्स बनाकर स्वच्छता का संदेश देने की कोशिश की है. इस तरह के प्रोग्राम में आकर बहुत ही मोटिवेशन फील होता है. साथ ही इससे हमारी क्रिएटिविटी भी बढ़ेगी. पेंटिंग ड्राइव में शामिल छात्रा जाह्नवी ने बताया इस तरह की ड्राइव से हमें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है. हमें अपनी क्रिएटिविटी को प्रदर्शित करने के लिए प्लेटफार्म मिला है. इतने बड़े लेवल पर पहली बार पेंट करने का मौका मिला है जो कि अपने आप में बेहद अलग है.