नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मजदूर की बेटी ने यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. वह सरकारी टीचर बनकर दूसरे बच्चों को पढ़ाना चाहती है. इस टॉपर बेटी का सपना है कि सब पढ़े और आगे बढ़ें. आर्थिक कठिनायां इस बच्ची का रास्ता नहीं रोक पाईं.
क्या बोली टॉपर ज्योति
दसवीं के नतीजों में गाजियाबाद जिले की दूसरे नंबर की टॉपर ज्योति मिश्रा अर्थला के कैलाशवती इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं. उन्होंने साइंस साइड से पढ़ाई की है. मैथ्स में उनके सबसे अच्छे नंबर हैं. उनका कहना है कि वह सरकारी नौकरी करना चाहती हैं. ज्योति के पिता मजदूरी करते हैं. उनका कहना है कि उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन माता-पिता और टीचर्स ने पूरा सपोर्ट किया.
यह भी पढ़ेंः गुजरात का महाठग किरण पटेल जम्मू कश्मीर पुलिस की हिरासत में वापस, की जाएगी पूछताछ
ज्योति का एक छोटा भाई है, जो आठवीं क्लास में है और बड़ी बहन 12वीं क्लास में पढ़ती है. उन्होंने कहा कि मैथ के सर ने बहुत मेहनत से पढ़ाया. ज्योति की मां गुंजन ने बताया कि बेटी बहुत लगन से पढ़ाई करती है. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले वक्त में वह पूरे यूपी में टॉप करेगी. ज्योति कहती है कि आगे चलकर वह शिक्षक बनना चाहती है और बच्चों को पढ़ाना चाहती है.
ज्योति के स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है की ज्योति हमेशा पढ़ाई पर फोकस्ड रही और आज के नतीजे सबके सामने है. ज्योति पर आज सबको गर्व है. ज्योति को आर्थिक कठिनाइयों से जूझना पड़ा लेकिन उसने सभी मुश्किलों पर पार पाई और बोर्ड परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान हासिल किया.
यह भी पढ़ेंः सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के बाद बीजेपी ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा