ETV Bharat / state

Illegal Colonies Demolished: गाजियाबाद के प्रवर्तन जोन 2 में चला बुलडोजर, अवैध कॉलोनियों का हुआ ध्वस्तीकरण - enforcement zone 2 illegal colonies demolished

गाजियाबाद के प्रवर्तन जोन-2 में विकसित की जा रही अवैध प्लॉट और कालोनियों का ध्वस्तीकरण किया गया. निर्माणकर्ताओं ने काफी लोगों के साथ इस ध्वस्तीकरण का विरोध भी किया.

अवैध कॉलोनियों का हुआ ध्वस्तीकरण
अवैध कॉलोनियों का हुआ ध्वस्तीकरण
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 3:00 PM IST

जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी गुंजा सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा के द्वारा मोदीनगर क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध प्लॉट और कालोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इसके अंतर्गत ग्राम-कदराबाद, दिल्ली मेरठ रोड, रोरी में विकसित की गई अवैध कालोनी और साइट ऑफिस को पूर्ण रूप से ध्वस्त किया गया. इस दौरान निर्माणकर्ताओं द्वारा स्थल पर काफी भीड़ एकत्र कर विरोध किया गया, जिसके बावजूद ध्वस्तीकरण को अंजाम दिया गया.

जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी गुंजा सिंह ने बताया कि हमें लगातार शिकायत मिल रही थी कि जोन-2 में अवैध कॉलोनी विकसित जा रही है. इसी सूचना पर संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण किया गया. यहां कुल 100 बीघे से ज्यादा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी ध्वस्त की गई, जिसमें कॉलोनाइजर के ऑफिस, बिजली के खंभे आदि भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध निर्माण पर गरजा निगम का बुलडोजर

उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण कार्य को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध कॉलोनी विकसित करने में जो भी लोग लिप्त पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने आम लोगों से अपील की है कि अवैध कॉलोनियों में किसी भी प्रकार का प्लॉट की खरीदी या बिक्री ना करें और प्लॉट खरीदने से पहले प्राधिकरण से उसकी स्थिति की पूरी जानकारी हासिल करें. इससे पहले प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें-अवैध गोदामों पर प्रशासन का चला 'पीला पंजा', खेती की जमीन को कराया कब्जा मुक्त

जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी गुंजा सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा के द्वारा मोदीनगर क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध प्लॉट और कालोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इसके अंतर्गत ग्राम-कदराबाद, दिल्ली मेरठ रोड, रोरी में विकसित की गई अवैध कालोनी और साइट ऑफिस को पूर्ण रूप से ध्वस्त किया गया. इस दौरान निर्माणकर्ताओं द्वारा स्थल पर काफी भीड़ एकत्र कर विरोध किया गया, जिसके बावजूद ध्वस्तीकरण को अंजाम दिया गया.

जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी गुंजा सिंह ने बताया कि हमें लगातार शिकायत मिल रही थी कि जोन-2 में अवैध कॉलोनी विकसित जा रही है. इसी सूचना पर संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण किया गया. यहां कुल 100 बीघे से ज्यादा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी ध्वस्त की गई, जिसमें कॉलोनाइजर के ऑफिस, बिजली के खंभे आदि भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध निर्माण पर गरजा निगम का बुलडोजर

उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण कार्य को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध कॉलोनी विकसित करने में जो भी लोग लिप्त पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने आम लोगों से अपील की है कि अवैध कॉलोनियों में किसी भी प्रकार का प्लॉट की खरीदी या बिक्री ना करें और प्लॉट खरीदने से पहले प्राधिकरण से उसकी स्थिति की पूरी जानकारी हासिल करें. इससे पहले प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें-अवैध गोदामों पर प्रशासन का चला 'पीला पंजा', खेती की जमीन को कराया कब्जा मुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.