ETV Bharat / state

श्रीलंका में आयोजित Commonwealth Youth Chess Championship में गाजियाबाद की बेटी ने जीता गोल्ड - गाजियाबाद की शुभी गुप्ता ने जीता गोल्ड

गाजियाबाद की रहने वाली शुभी गुप्ता ने श्रीलंका में आयोजित कॉमनवेल्थ यूथ चेस चैंपियनशिप (Commonwealth Youth Chess Championship) में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. शुभी गुप्ता ने चैंपियनशिप में 9/9 स्कोर किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 11:18 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहने वाली शुभी गुप्ता (International Chess Player Shubhi Gupta) की उम्र 11 साल है. इस छोटी सी उम्र में शुभी (Shubhi Gupta Ghaziabad) ने न सिर्फ अपना और अपने परिवार का बल्कि पूरे देश का नाम भी दुनियाभर में रौशन किया है. शुभी गुप्ता ने श्रीलंका में आयोजित कॉमनवेल्थ यूथ चेस चैंपियनशिप (Commonwealth Youth Chess Championship) में न सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि गोल्ड मेडल भी दिलाया. इस प्रतियोगिता में शुभी गुप्ता ने 9/9 स्कोर किया है. चैंपियनशिप का पूरा खर्च (श्रीलंका में ठहरने और फ्लाइट टिकट आदि) भारत सरकार द्वारा उठाया गया. चैंपियनशिप के दौरान सभी खिलाड़ियों ने श्रीलंका का पीएम हाउस भी विजिट किया और इस दौरान उन सभी को 50,000 श्रीलंकन रुपए का प्राइज मनी भी दिया गया. इसके अलावा देश विदेश में अब तक वो कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं. शतरंज खेलने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली थी, जो पेशे से इंजीनियर हैं.

शुभी गुप्ता बताती हैं कि 2017 से उन्होंने अपने पिता के साथ चेस खेलना शुरू किया था. शुभी के पिता प्रदीप गुप्ता (Pradeep Gupta father of Shubhi Gupta) पेशे से आईटी इंजीनियर हैं. प्रदीप को चेस खेलना बेहद पसंद है. पिता के साथ कुछ वक्त चेस खेलने के बाद शुभी की रुचि चेस में बढ़ने लगी, जिसके बाद शुभी ने स्कूल में चेस क्लब ज्वाइन किया. चेस में महारत हासिल करने के बाद उन्होंने इंटर स्कूल और जिला स्तर पर आयोजित कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें उन्हें काफी कामयाबी हासिल हुई. अधिकतर प्रतियोगिताओं में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया.

गाजियाबाद की शुभी गुप्ता ने जीता गोल्ड
शुभी का ख्वाब वर्ल्ड अंडर 12 चेस चैंपियनशिप (World Chess Championship) में प्रथम स्थान हासिल करना है. वह अर्जुन एरिगासी (Arjun Erigaisi) और विश्वनाथन आनन्द (Viswanathan Anand) को अपना आदर्श मानती हैं. शुभी जल्द से जल्द चैस में ग्रैंड मास्टर (Chess Grandmaster Shubhi Gupta) बनना चाहती हैं.
शुभी की मुख्य उपलब्धियां:इंटरनेशनल लेवल चेस चैंपियनशिप-मालदीव्स में 15 से 23 जून 2022 में आयोजित वेस्टर्न एशियन यूथ चेस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल स्टैंडर्ड, रैपिड और ब्लिट्ज कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया.

-वेस्टर्न एशियन यूथ ऑनलाइन चैंपियनशिप अंडर-12 में इंडिविजुअल कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया.

-फिलीपींस द्वारा आयोजित एशियन स्कूल चेस चैंपियनशिप अंडर 11 में सिल्वर मेडल हासिल किया.

नेशनल लेवल चेस चैंपियनशिप

-गुजरात के अहमदाबाद में मई 2022 में आयोजित हुई नेशनल अंडर 14 गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में छटा मुकाम हासिल किया.

-कर्नाटक के मंड्या में अप्रैल 2022 में आयोजित हुई नेशनल अंडर 12 गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में पहला मुकाम हासिल किया.

-नई दिल्ली में मार्च 2022 में आयोजित हुई नेशनल सब जूनियर चैस चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया और वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्वालीफाई हुई.

-इतना ही नहीं शुभी ने प्रदेश स्तर पर आयोजित हुई दर्जन भर से अधिक चेस चैंपियनशिप में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजियाबाद: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहने वाली शुभी गुप्ता (International Chess Player Shubhi Gupta) की उम्र 11 साल है. इस छोटी सी उम्र में शुभी (Shubhi Gupta Ghaziabad) ने न सिर्फ अपना और अपने परिवार का बल्कि पूरे देश का नाम भी दुनियाभर में रौशन किया है. शुभी गुप्ता ने श्रीलंका में आयोजित कॉमनवेल्थ यूथ चेस चैंपियनशिप (Commonwealth Youth Chess Championship) में न सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि गोल्ड मेडल भी दिलाया. इस प्रतियोगिता में शुभी गुप्ता ने 9/9 स्कोर किया है. चैंपियनशिप का पूरा खर्च (श्रीलंका में ठहरने और फ्लाइट टिकट आदि) भारत सरकार द्वारा उठाया गया. चैंपियनशिप के दौरान सभी खिलाड़ियों ने श्रीलंका का पीएम हाउस भी विजिट किया और इस दौरान उन सभी को 50,000 श्रीलंकन रुपए का प्राइज मनी भी दिया गया. इसके अलावा देश विदेश में अब तक वो कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं. शतरंज खेलने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली थी, जो पेशे से इंजीनियर हैं.

शुभी गुप्ता बताती हैं कि 2017 से उन्होंने अपने पिता के साथ चेस खेलना शुरू किया था. शुभी के पिता प्रदीप गुप्ता (Pradeep Gupta father of Shubhi Gupta) पेशे से आईटी इंजीनियर हैं. प्रदीप को चेस खेलना बेहद पसंद है. पिता के साथ कुछ वक्त चेस खेलने के बाद शुभी की रुचि चेस में बढ़ने लगी, जिसके बाद शुभी ने स्कूल में चेस क्लब ज्वाइन किया. चेस में महारत हासिल करने के बाद उन्होंने इंटर स्कूल और जिला स्तर पर आयोजित कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें उन्हें काफी कामयाबी हासिल हुई. अधिकतर प्रतियोगिताओं में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया.

गाजियाबाद की शुभी गुप्ता ने जीता गोल्ड
शुभी का ख्वाब वर्ल्ड अंडर 12 चेस चैंपियनशिप (World Chess Championship) में प्रथम स्थान हासिल करना है. वह अर्जुन एरिगासी (Arjun Erigaisi) और विश्वनाथन आनन्द (Viswanathan Anand) को अपना आदर्श मानती हैं. शुभी जल्द से जल्द चैस में ग्रैंड मास्टर (Chess Grandmaster Shubhi Gupta) बनना चाहती हैं.शुभी की मुख्य उपलब्धियां:इंटरनेशनल लेवल चेस चैंपियनशिप-मालदीव्स में 15 से 23 जून 2022 में आयोजित वेस्टर्न एशियन यूथ चेस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल स्टैंडर्ड, रैपिड और ब्लिट्ज कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया.

-वेस्टर्न एशियन यूथ ऑनलाइन चैंपियनशिप अंडर-12 में इंडिविजुअल कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया.

-फिलीपींस द्वारा आयोजित एशियन स्कूल चेस चैंपियनशिप अंडर 11 में सिल्वर मेडल हासिल किया.

नेशनल लेवल चेस चैंपियनशिप

-गुजरात के अहमदाबाद में मई 2022 में आयोजित हुई नेशनल अंडर 14 गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में छटा मुकाम हासिल किया.

-कर्नाटक के मंड्या में अप्रैल 2022 में आयोजित हुई नेशनल अंडर 12 गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में पहला मुकाम हासिल किया.

-नई दिल्ली में मार्च 2022 में आयोजित हुई नेशनल सब जूनियर चैस चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया और वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्वालीफाई हुई.

-इतना ही नहीं शुभी ने प्रदेश स्तर पर आयोजित हुई दर्जन भर से अधिक चेस चैंपियनशिप में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.