नई दिल्ली/गाजियाबाद : कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी पुष्पा रावत ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने के बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी पैसे वालों की पार्टी है. जब वह जिला मुख्यालय पर नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंची तो उनके साथ मौजूद पार्टी कार्यकर्ता संगीत की धुन बजा रहे थे.
गाजियाबाद में मेयर पद पर टक्कर दिलचस्पः गाजियाबाद में अब तक लगभग सभी पार्टियों ने मेयर पद के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं. बीजेपी की सुनीता दयाल का नाम रविवार शाम को सामने आ गया था. वहीं कांग्रेस ने पुष्पा रावत को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. पुष्पा रावत करीब तीन दशक से ज्यादा समय से कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हैं. दिल्ली में शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान वह दिल्ली में यंग वुमेन एसोसिएशन की संयुक्त सचिव भी रह चुकी हैं.
उनके पति मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं. पुष्पा शिक्षण संस्थान चलाती हैं और गाजियाबाद में रहती हैं. पुष्पा रावत का सीधा मुकाबला बीजेपी की सुनीता दयाल से होने वाला है. महापौर पद पर गाजियाबाद में मुकाबला लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. गाजियाबाद में उत्तराखंड समाज के लोगों के वोटों की अच्छी खासी तादाद है और कांग्रेस ने पुष्पा रावत के जरिए उत्तराखंड समाज के वोटों को साधने की कोशिश की है.
पुष्पा रावत ने कहा कि इस बार कांग्रेस आगे आएगी. भाजपा सिर्फ आश्वासन देती है, लेकिन कार्य संपन्न नहीं करती. गाजियाबाद के प्रमुख मुद्दे नाली, खड़ंजा, सीवर लाइन आदि हैं. भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर नहीं चलती है जबकि कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलती है. भाजपा पैसे वालों की पार्टी है.
ये भी पढ़ें : Delhi Govt Shool: गर्मी से छात्रों को बचाने के लिए सरकारी स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पर रोक