नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद की ADM ऋतु सुहास की पीसीएस अफसर होने के साथ-साथ फैशन की दुनिया में एक अलग पहचान है. वर्ष 2019 में ऋतु सुहास मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. इन दिनों बिलकुल अलग अंदाज में एडीएम ऋतु सुहास इंटरनेट पर छाईं हुई हैं. गाजियाबाद में सुरक्षा घेरे में चलने वाली एडीएम ऋतु सुहास आगरा में रैंप वॉक करती हुई नजर आईं.
ताज महोत्सव के दौरान आयोजित हुए फैशन शो में पांच हजार साल साल पुरानी फैब्रिक की परंपरा की झलक दिखाई दी. गुजरात के कच्छ का काला कॉटन, हरियाणा का रेजा, झारखंड का परिहन फैब्रिक समेत विभिन्न राज्यों के परिधान पहनकर तकरीबन सौ से अधिक मॉडल रैंप पर उतरी थी. इनका नेतृत्व गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास की तरफ से किया गया था. फैशन शो के दौरान मॉडल्स ने विभिन्न राज्यों से आए फैशन डिजाइनर्स के वेशभूषा को प्रदर्शित किया. इसी दौरान ऋतु सुहास भी रैंप वॉक कर जलवा बिखेरा.
ऋतु सुहास ने बताया कि ताज महोत्सव के छठे दिन परिधान शो का आयोजन हुआ. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए बुनकरों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए. ताज महोत्सव में फैशन शो के दौरान एडीएम ऋतु सुहास ने कोयंबटूर की फैशन डिजाइनर कविता द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस को पहनकर रैंप वॉक किया. खादी सिल्क के लाल रंग के कपड़े से ड्रेस को डिजाइन किया गया था. इतना ही नहीं एडीएम ने डिजाइनर द्वारा तैयार किया गया ब्रज के राधा रानी की पोशाक पहनकर रैंप वॉक किया.
ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले से लेकर सिसोदिया की गिरफ्तारी तक, जानें क्या है पूरी कहानी?
बता दें कि नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई की पत्नी ऋतु सुहास 2004 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं. ऋतु सुहास मथुरा, आगरा, जौनपुर, सोनभद्र समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.