नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सूचना प्रसारण मंत्रालय में कार्यरत अधिकारी के परिवार के साथ मामूली बात पर मारपीट करने की घटना सामने आई है. मामले में रविवार रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और सोमवार सुबह आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई. पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके का है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी धनंजय कुमार यहां अपने परिवार के साथ मार्केट में खरीदारी करने के लिए आए थे. इस दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर उनका एक जनरल स्टोर मालिक से विवाद हो गया. इस पर दुकानदार ने अपने बेटों को बुला लिया और धनंजय कुमार के परिवार के लोगों के साथ मारपीट की. इस घटना में अधिकारी की दो बेटियों के भी घायल होने की बात सामने आई है. पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया और मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी ट्विटर पर दी.
यह भी पढ़ें-Delhi viral video: अरविंदो कॉलेज के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल, मची अफरा-तफरी, केस दर्ज
बताया गया कि खरीददारी करने के लिए धनंजय ने थोड़ी देर के लिए अपनी गाड़ी को एक जनरल स्टोर के सामने खड़ी कर दी थी. इस पर गुस्से में आकर जनरल स्टोर मालिक ने उनसे मारपीट करना शुरू कर दिया. मामला में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों की कुछ ही घंटों में गिरफ्तारी कर ली. यह घटना एक उदाहरण है कि लोग किस तरह छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करने को उतारू हो जाते हैं. इससे पहले गाजियाबाद के एक साप्ताहिक बाजार में भी मामूली बात पर लाठी-डंडे चलने की घटना सामने आई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें-Fight in Ghaziabad: साप्ताहिक बाजार में कपड़े वापस करने को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लाठी डंडे