नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में गुरु रविदास जयंती के एक कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, अडानी को लेकर संसद में हो रहे गतिरोध के मुद्दे पर विपक्षियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि यह एक प्राइवेट कंपनी का मामला है और ये सारा मामला पब्लिक प्लेटफॉर्म पर है. सरकार हर तरह की चर्चा के लिए तैयार है तो इसमें राजनीति करने की जरूरत नहीं है. सरकार ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. आपको सिर्फ मुद्दा चाहिए संसद को नहीं चलने देने का.
वहीं दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनाव को लेकर हो रहे गतिरोध पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिनके पास नंबर है, ये आप उनसे जाकर पूछिए कि उनको क्या परेशानी है? किस चीज की परेशानी है? अगर आपके पास नंबर्स हैं, अगर आपको लगता है कि आप अपना मेयर बना सकते हैं तो फिर मेयर चुनाव कराना चाहिए. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पिछले आठ साल में हर चीज को लेकर विरोध करते आए हैं. वे हर चीज पर कभी केंद्र सरकार को, कभी एलजी को तो कभी बीजेपी को ब्लेम करते आए हैं. उन्होंने कहा कि आप सिर्फ ये दिखाने की कोशिश कर रही है कि इस देश में कोई साफ सुथरी कोई राजनीतिक पार्टी है तो वो सिर्फ आम आदमी पार्टी है. आप काम के बारे में बताइये. रही बात मेयर चुनाव की तो अगर आपके पास नंबर्स हैं तो आप चुनाव करवाइये.
गौतम गंभीर ने कहा कि बड़ी बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, करोड़ों का विज्ञापन देते हैं, करोड़ों खर्च करते हैं मीटिंग्स और विज्ञापनों पर, अपना नैरेटिव क्रियेट करने के लिए, अगर आप इतने कॉन्फिडेंट हैं तो फिर हर चीज का विरोध क्यों? उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि उनके ही लोग टूट के बीजेपी को समर्थन दे देंगे.
वहीं राहुल गांधी का योगी आदित्यनाथ को ढोंगी योगी कहने का पर गंभीर ने कहा कि वो राहुल गांधी की राजनीति है और हर चीज पर मेरे यहां पर खड़े होकर जवाब देने की जरूरत है नहीं और कई लोग मेरे लिए इतने इंपॉर्टेंट हैं नहीं कि हर चीज पर जवाब दूं. मेरा मानना है कि मुझे अपनी पार्टी के बारे में बात करनी चाहिए, उनकी पॉलिसी के बारे में बात करनी चाहिए, प्रधानमंत्री के विजन के बारे में बात करनी चाहिए और किस तरीके से देश आगे बढ़े उसके बारे में बात करनी चाहिए. 140 करोड़ लोग हैं इस देश में अगर सबके बारे में बात करना शुरू करेंगे तो आगे नहीं बढ़ेंगे.
आपको बता दें कि बीजेपी दिल्ली प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा की तरफ से पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में गुरु रविदास जयंती के मौके पर सह भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सांसद गौतम गंभीर के अलावा बीजेपी के कई पार्षद, नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेयर को लेकर सड़कों पर उतरी AAP, BJP ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन