नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गाज़ीपुर लैंडफिल साइट के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी उनपर हमलावर है. सीएम के दौरे के तुरंत बाद पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा है कि 'मैं 2019 से 8 बार गाजीपुर पहाड़ का जायजा लेने गया और बार-बार बुलाने पर भी मुख्यमंत्री नहीं आये. चुनावी मेंढक आसमान देख कर निकलते हैं, तकलीफ़ देख कर नहीं. गंभीर ने पहले अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है. वह पत्र 19 फरवरी 2020 की है, जब केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे. गंभीर ने अपने पत्र में केजरीवाल को गाज़ीपुर लैंडफिल साइट से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था. साथ ही उनसे इस लैंडफिल साइट को विजिट करने का आग्रह किया था, लेकिन केजरीवाल ने उस साइट का दौरा नहीं किया.
-
मैं 2019 से 8 बार ग़ाज़ीपुर पहाड़ पर गया और बार बार बुलाने पर भी मुख्यमंत्री नहीं आये! चुनावी मेंढक आसमां देख कर निकलते हैं, तकलीफ़ देख कर नहीं #LiarInChiefKejriwal pic.twitter.com/4DW4HvfvJi
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं 2019 से 8 बार ग़ाज़ीपुर पहाड़ पर गया और बार बार बुलाने पर भी मुख्यमंत्री नहीं आये! चुनावी मेंढक आसमां देख कर निकलते हैं, तकलीफ़ देख कर नहीं #LiarInChiefKejriwal pic.twitter.com/4DW4HvfvJi
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 27, 2022मैं 2019 से 8 बार ग़ाज़ीपुर पहाड़ पर गया और बार बार बुलाने पर भी मुख्यमंत्री नहीं आये! चुनावी मेंढक आसमां देख कर निकलते हैं, तकलीफ़ देख कर नहीं #LiarInChiefKejriwal pic.twitter.com/4DW4HvfvJi
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 27, 2022
यह भी पढ़ेंः VIDEO: फिल्ममेकर कमल किशोर मिश्रा ने पत्नी पर चढ़ाई कार, दूसरी महिला संग बना रहा था....
बता दूं कि गुरुवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा किया. उनके दौरे से पहले वहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचे और दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी, धक्का-मुक्की, हाथापाई और मारपीट तक हुई. पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला.
इस बीच मौके पर पहुंचे केजरीवाल ने कूड़े के पहाड़ को बीजेपी के कुकर्मों का पहाड़ बताया. केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को खड़ा किया है. 16 और पहाड़ बनाने की तैयारी चल रही है. भारतीय जनता पार्टी की वजह से आज दिल्ली गंदी हो गई है.