नई दिल्ली: शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में निशुल्क मास्क का वितरण किया गया. अस्पताल की नर्सिंग एसोसिएशन की तरफ से करीब 250 मास्क अस्पताल परिसर में बांटे गए.
एक तरफ जहां केंद्र और दिल्ली सरकार देश में फैली महामारी कोरोना वायरस से निपटने की लगातार कोशिश कर रही है. वहीं बहुत ऐसे लोग भी हैं जो अपने-अपने स्तर से कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी रूप में लोगों को इस बीमारी से बचाने में मदद की जा सकें.
इस महामारी से मास्क पहनकर खुक को बचाए
नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष टीकम सिंह यादव ने कहा कि जिस तेजी से महामारी कोरोना का वायरस देश भर में तेजी से अपने पैर पसार रहा है वह ठीक नहीं है, ऐसे में इस महामारी से बचने में जितना हो सकें कदम उठाने चाहिए.
देखा यह गया है ऐसी स्थित में मास्क लगाकर इससे काफी हद तक खुद को बचाया जा सकता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन की तरफ से उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में ही करीब दो सौ से ढाई सौ मास्क का निशुल्क वितरण किया गया.
पूरे स्टाफ को बांटे गए मास्क
अस्पताल में मौजूद नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ सफाई कर्मचारी, लिफ्ट मैन, डॉक्टर समेत अन्य बहुत से लोगों को मास्क का वितरण किया गया. देखना यह होगा कि इस तरह से मास्क का इस्तेमाल करके इस महामारी रूपी वायरस से किस हद तक बचा जा सकता है.