ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी दिलाने का विज्ञापन देकर बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी करने वाला नोएडा से गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर तीन थाने की पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से करोड़ों रुपये की ठगी (Fraud of crores of rupees) करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. मेरठ जिले के निवासी इस जालसाज के खिलाफ वर्ष 2021 में ही मुकदमा दर्ज हुआ था और तब से फरार चल रहा था.

करोड़ों की ठगी करने वाला नोएडा से गिरफ्तार
करोड़ों की ठगी करने वाला नोएडा से गिरफ्तारat
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 4:34 PM IST

नई दिल्ली /नोएडा : भारत आयुष्मान योग एवं खेलकूद प्रतिष्ठान के अखबार और सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर सरकारी नौकरी दिलाने (getting government job) के नाम पर बच्चों से धोखाधड़ी करने वाले गैंग के एक सदस्य को नोएडा के थाना फेस तीन की पुलिस ने गिरफ्तार (arrested in Noida) किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी और उसके गैंग ने बच्चों से अब तक करोड़ों रुपए की ठगी की है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और तभी से फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश में लगी थी और अब उसकी गिरफ्तारी हुई है. इस गैंग में शामिल अन्य लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है.

मेरठ का रहने वाला है गिरफ्तार विपुल : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के गिरफ्तार सदस्य का नाम विपुल है. ये मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसे नोएडा के सेक्टर- 71 स्थित कैलाश अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें :- अमन विहार पुलिस ने सुल्तानपुरी का घोषित बदमाश को किया गिरफ्तार, तीन दोपहिया वाहन बरामद

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा का कहना : गिरफ्तारी के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सेंट्रल जोन के एडीसीपी साद मियां खान ने बताया कि अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर भारत आयुष्मान योग एवं खेलकूद प्रतिष्ठान नाम से एक संस्थान वर्ष 2020 में गजियाबाद से रजिस्टर्ड कराया था. इसका एक ऑफिस टीपी नगर सेक्टर-71 में खोला गया. इसके बाद इन लोगों ने अखबार व सोशल मीडिया के माध्यम से सरकारी नौकरी दिलाने का फर्जी विज्ञापन दिया. जिसमें युवाओं से फार्म भरवाने व ट्रेनिंग दिलाने के नाम पर सैकड़ों बच्चों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की गई. जिसके संबंध में थाना फेस-3 पर वर्ष 2021 में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें :- जानें, डासना जेल में कैदियों के साथ क्या कर रहा निठारी कांड का कुख्यात अपराधी मोनिंदर सिंह पंढेर

बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली /नोएडा : भारत आयुष्मान योग एवं खेलकूद प्रतिष्ठान के अखबार और सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर सरकारी नौकरी दिलाने (getting government job) के नाम पर बच्चों से धोखाधड़ी करने वाले गैंग के एक सदस्य को नोएडा के थाना फेस तीन की पुलिस ने गिरफ्तार (arrested in Noida) किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी और उसके गैंग ने बच्चों से अब तक करोड़ों रुपए की ठगी की है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और तभी से फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश में लगी थी और अब उसकी गिरफ्तारी हुई है. इस गैंग में शामिल अन्य लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है.

मेरठ का रहने वाला है गिरफ्तार विपुल : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के गिरफ्तार सदस्य का नाम विपुल है. ये मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसे नोएडा के सेक्टर- 71 स्थित कैलाश अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें :- अमन विहार पुलिस ने सुल्तानपुरी का घोषित बदमाश को किया गिरफ्तार, तीन दोपहिया वाहन बरामद

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा का कहना : गिरफ्तारी के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सेंट्रल जोन के एडीसीपी साद मियां खान ने बताया कि अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर भारत आयुष्मान योग एवं खेलकूद प्रतिष्ठान नाम से एक संस्थान वर्ष 2020 में गजियाबाद से रजिस्टर्ड कराया था. इसका एक ऑफिस टीपी नगर सेक्टर-71 में खोला गया. इसके बाद इन लोगों ने अखबार व सोशल मीडिया के माध्यम से सरकारी नौकरी दिलाने का फर्जी विज्ञापन दिया. जिसमें युवाओं से फार्म भरवाने व ट्रेनिंग दिलाने के नाम पर सैकड़ों बच्चों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की गई. जिसके संबंध में थाना फेस-3 पर वर्ष 2021 में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें :- जानें, डासना जेल में कैदियों के साथ क्या कर रहा निठारी कांड का कुख्यात अपराधी मोनिंदर सिंह पंढेर

बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
Last Updated : Dec 11, 2022, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.