नई दिल्ली: शाहदरा जिला के सीमापुरी इलाके में स्क्रैप कारोबारी से हुई डकैती की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. सीमापुरी थाना पुलिस ने डकैती में शामिल चार डकैत को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार बदमाशों के पास से 57000 कैश और वारदात में इस्तेमाल 2 बाइक बरामद हुआ है.
ये है पूरा मामला
शाहदरा जिला के डीसीपी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान इदरीश, अजीमुद्दीन, चंचल और अंकित तिवारी के रूप में हुई है. यूपी के साहिबाबाद रहने वाले मुन्ना बेग का दिलशाद गार्डन इलाके में स्क्रैप का गोदाम है. 17 फरवरी को रात 8 बजे मुन्ना क्लाइंट से 4 लाख कैश लेकर मोटरसाइकिल से गोदाम की तरफ जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने चाकू और बंदूक के बल पर 4 लाख लूट कर फरार हो गए.
मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर यूपी अमरोहा से इदरीश को गिरफ्तार कर लिया गया. इदरीश से पूछताछ के बाद उसके बाकी 3 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर लूटा गया 57000 कैश और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक डकैती में पंकज शर्मा और मशरूफ नाम का दो बदमाश भी शामिल है, जिसकी तलाश की जा रही है.