नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से कांग्रेस रसोई की शुरुआत की गई है.
दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा में रसोई को संचालित किया जा रहा है. इसी बीच कृष्णा नगर विधानसभा में संचालित कांग्रेस रसोई में श्रम दान देने के लिए पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित पहुंचे और सैकड़ो लोगों को खाना बांटा.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया. खाना लेने वाले लोगों के बीच दूरी बनी रहे इस पर ध्यान दिया गया.
500 लोगों को दिया खाना
कृष्णा नगर विधानसभा अंतर्गत बलदेव पार्क में संचालित की जा रही कांग्रेस रसोई में संदीप दीक्षित ने करीब 2 घंटे तक श्रम दान दिया. इस दौरान उन्होंने करीब 500 लोगों को भोजन परोसा. स्थानीय कांग्रेस नेता सुरेंद्र भोला ने बताया की करीब 12 दिनों से बलदेव पार्क में कांग्रेस रसोई का संचालन किया जा रहा है. रोजाना 1 हजार से ज्यादा जरूरतमंदों के बीच खाना बांटा जाता हैं.