नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने जनता से पूछ कर मेनिफेस्टो बनाने का एलान किया है. जनता से सुझाव लेने के लिए बीजेपी ने "मेरी दिल्ली मेरा सुझाव " कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसी कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधनसभा क्षेत्र पटपड़गंज विधानसभा अंतर्गत मंडावली पहुंचे.
'जनता से पूछ कर बनेगा BJP का मेनिफेस्टो'
इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव का मेनिफेस्टो जनता से पूछ कर बनाने जा रही है. जनता से सुझाव के लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाके में "मेरी दिल्ली मेरा सुझाव " कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों से उनका सुझाव मंगा जा रहा है.
टोल फ्री नंबर हुआ लॉन्च
मनोज तिवारी ने बताया कि लोगों के सुझाव के लिए एक टोल फ्री नंम्बर 6357171717 भी लॉन्च किया गया है. कोई भी इस नंम्बर पर मिस कॉल कर अपना सुझाव दे सकता है.
दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोगों में भरम की स्तिथि बनी हुई है. लोगों को बताया जा रहा है कि उनका बिजली और पानी का बिल माफ किया गया है. जबकि लोगों ने उन्हें बताया कि उनके बिजली और पानी का बिल पहले की तरह ही आ रहा है.
'2 महीने बाद होगा वसूल बिजली का बिल'
मनोज तिवारी ने कहा कि बिजली कंपनियों की सांठगांठ से कुछ लोगों का बिजली बिल ज़रूर कम आया है लेकिन 2 महीने बाद सबसे वसूला जाएगा. इस कार्यक्रम में स्थानीय निगम पार्षद शशि चानना सहित स्थानीय लोग भी शामिल हुए.