गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने रेस्टोरेंट संचालक की जमकर पिटाई (miscreants beating fiercely in Ghaziabad) की. उसके सिर में कई टांके लगाने पड़े हैं. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद (Incident caught on CCTV camera) हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि दबंगों को खाना पसंद नहीं आया था.
दबंग ने सिर पर मारी थी कांच की प्लेट : ये मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके का है जहां एक रेस्टोरेंट में 7 लोग खाना खाने आए हुए थे. किसी बात को लेकर इनका रेस्टोरेंट संचालक के साथ झगड़ा हो गया. इसके बाद आरोपियों ने हंगामा शुरू कर दिया और मारपीट पर आमादा हो गए. आरोप है कि इनमें से एक व्यक्ति ने रेस्टोरेंट में रखी हुई कांच की प्लेट उठाई और रेस्टोरेंट संचालक के सिर पर मार दी. इतना ही नहीं, मारपीट भी की गई. जिसकी वजह से रेस्टोरेंट संचालक का सिर फट गया और उसे कई टांके लगवाने पड़े हैं. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है कि आरोपी टेबल पर रखी कांच की प्लेट उठाता है और रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति के सिर पर मार देता है. इसके अलावा वह गाली-गलौच और मारपीट भी कर रहा है.
ये भी पढ़ें :-गाजियाबाद : बियर शॉप के सेल्समैन को युवक ने पीटा, वीडियो वायरल
मामूली धारा में दर्ज है मामला : बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामला जरूर दर्ज कर लिया है लेकिन धारा मामूली होने की वजह से अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. सीसीटीवी का यह फुटेज जमकर वायरल हो रहा है. देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक गिरफ्तारी करती है. जिस तरह से दिल्ली-एनसीआर से मामूली बात पर मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं, उससे साफ है कि किस तरह से लोग छोटी-छोटी बातों पर आग बबूला हो जा रहे हैं और एक दूसरे का खून बहाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. रेस्टोरेंट संचालक का अस्पताल में इलाज हो गया है. वारदात गुरुवार की है. पुलिस का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-गाजियाबादः मामूली बात पर दो पक्षों के बीच मारपीट, झगड़े में पुलिस चौकी पर भी पथराव, कई घायल
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप