नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बीच डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी मच्छर से होने वाली बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. इसी के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने रघुबरपुरा वार्ड में दवाओं के छिड़काव के साथ फॉगिंग कराई गई. इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल भी मौजूद रहे.
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा दिन प्रतिदिन मच्छर जनित बीमारियों की संभावना बढ़ती जा रही है, इसी को देखते हुए पूरे वार्ड में फॉगिंग होगी. जिसकी शुरुआत अजित नगर, चांद मोहल्ला, राजगढ़ कॉलोनी एक्सटेंशन से की गई है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर पूरे वार्ड में फॉगिंग का कार्य पूरा होने के बाद, दूसरा राउंड शुरू होगा.
इस मौके पर श्याम सुंदर अग्रवाल ने दिल्ली सरकार पर क्रेडिट लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया को नियंत्रित करने का दिखावा कर रही है, जबकि निगम के कार्यों की वजह से इसे नियंत्रित किया जा सका है.