ETV Bharat / state

UP international trade show: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से प्रदेश में बढ़ेगा निवेश, 21 से 25 सितम्बर तक आयोजन

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की शुरुआत 21 सितंबर से होगी. इस व्यापार मेला में लगभग 400 बायर्स हिस्सा लेंगे. मेला का उद्धाटन देश की राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू करेंगी. ट्रेड शो में बी2बी और बी2सी व्यापारों के लिए कई अवसर मिलेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2023, 5:17 PM IST

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में इंडिया एक्सपो मार्ट का आगाज 21 सितंबर को किया जाएगा. 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो चलेगा. यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो है. व्यापार मेला का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. ट्रेड शो का आयोजन उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश को आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है.

यूपी का सबसे बड़ा सोर्सिंग शो: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण द्वारा स्टाल लगाए जाएगें. इन पर तीनों प्राधिकरण की उपलब्धियां दिखाई जाएगी. इसके अलावा वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट व भावी परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी साझा की जाएगी. ट्रेड फेयर के दौरान लोक कलाकार प्रतिदिन सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी कलाओं को प्रदर्शित करेंगे.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सोर्सिंग शो है. यह बी2बी और बी2सी का एक्सपो है. यहां विभिन्न बिजनेस सेक्टर के कारोबार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए एक्सक्लूसिव एवं उत्पादक प्लेटफार्म होगा. इसके द्वारा उत्तर प्रदेश के स्थानीय कारोबारियों के साथ जुड़ने और काम करने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम में 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें: 21 सितंबर से बदलेगा नोएडा का ट्रैफिक रूट, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस की तैयारी तेज

75 जिलों के कारोबारी होंगे शामिल: इस 5 दिवसीय आयोजन में उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए अन्य कई सेक्टरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसमें उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के ओडीओपी उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला देखने को मिलेगी. इस मेला में विदेशी खरीदार भी भारी संख्या में शामिल होंगे. इससे उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेश की संभावना जताई जा रही है. यूपी सरकार और एमएसएमई विभाग द्वारा इस प्रकार के आयोजन लगातार किए जाएगें.

ये भी पढ़ें: UP International Trade Show: 21 से 25 सितंबर तक चलेगा इवेंट, 60 देशों के करीब 400 बायर्स लेंगे हिस्सा

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में इंडिया एक्सपो मार्ट का आगाज 21 सितंबर को किया जाएगा. 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो चलेगा. यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो है. व्यापार मेला का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. ट्रेड शो का आयोजन उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश को आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है.

यूपी का सबसे बड़ा सोर्सिंग शो: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण द्वारा स्टाल लगाए जाएगें. इन पर तीनों प्राधिकरण की उपलब्धियां दिखाई जाएगी. इसके अलावा वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट व भावी परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी साझा की जाएगी. ट्रेड फेयर के दौरान लोक कलाकार प्रतिदिन सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी कलाओं को प्रदर्शित करेंगे.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सोर्सिंग शो है. यह बी2बी और बी2सी का एक्सपो है. यहां विभिन्न बिजनेस सेक्टर के कारोबार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए एक्सक्लूसिव एवं उत्पादक प्लेटफार्म होगा. इसके द्वारा उत्तर प्रदेश के स्थानीय कारोबारियों के साथ जुड़ने और काम करने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम में 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें: 21 सितंबर से बदलेगा नोएडा का ट्रैफिक रूट, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस की तैयारी तेज

75 जिलों के कारोबारी होंगे शामिल: इस 5 दिवसीय आयोजन में उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए अन्य कई सेक्टरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसमें उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के ओडीओपी उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला देखने को मिलेगी. इस मेला में विदेशी खरीदार भी भारी संख्या में शामिल होंगे. इससे उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेश की संभावना जताई जा रही है. यूपी सरकार और एमएसएमई विभाग द्वारा इस प्रकार के आयोजन लगातार किए जाएगें.

ये भी पढ़ें: UP International Trade Show: 21 से 25 सितंबर तक चलेगा इवेंट, 60 देशों के करीब 400 बायर्स लेंगे हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.