नई दिल्ली : देशभर में सोमवार को दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रोशनी के इस त्योहार में राजधानी दिल्ली दुल्हन की तरह सजी नजर आई. लोगों ने अपने घरों, दुकानों, गलियों को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया. पारंपरिक दियों से भी अपने घरों को जगमगाया.
दिवाली के इस पावन पर्व पर पटाखे जलाने की भी परंपरा रही है, लेकिन दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर पटाखे जलाने, बेचने और भंडारण पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई. आतिशबाजी की भाजपा के कुछ नेताओं ने भी जमकर धज्जियां उड़ाई.
-
Happy Diwali pic.twitter.com/56GK6QESEL
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Happy Diwali pic.twitter.com/56GK6QESEL
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 24, 2022Happy Diwali pic.twitter.com/56GK6QESEL
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 24, 2022
दिल्ली का कोई ऐसा इलाका नहीं है, जहां पर आतिशबाजी नहीं हुई हो. बताया जा रहा है कि प्रतिबंध से पहले पटाखे जमा कर रखा था, जिसे वह जला रहे हैं. कई जगह प्रतिबंध के बावजूद लोग चोरी- छिपे पटाखे बेच रहे हैं. पाबंदी होने की वजह से पटाखे की कीमत आसमान छू रही है.
दिल्ली में पटाखे के इस्तेमाल पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. आरोप सिद्ध होने पर जुर्माना और 6 महीने तक की सजा का प्रावधान है. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हो रही है. दिल्ली पुलिस पटाखे जलाने से रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है. दिवाली से पहले कुछ जगह दिल्ली पुलिस ने जरूर छापेमारी कर अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखे जब्त किया था, साथ ही कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई दिखावे भर ही साबित हो रही है. दिल्ली में जिस तरीके से आतिशबाजी हो रही है उससे साफ है कि दिवाली में आतिशबाजी पर प्रतिबंध एक औपचारिकता मात्र की है.
ये भी पढ़ें : शकरपुर में सड़क पर खड़ी गाड़ियों में लगी आग, दो कार जलकर खाक
वहीं, पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है. गंभीर ने जागृति एनक्लेव स्थित अपने संसदीय कार्यालय और गांधी नगर स्थित कार्यालय में लक्ष्मी पूजा की. इस दौरान उनके पिता और कार्यालय के स्टाफ मौजूद रहे गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि दुनिया भर में सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! मां लक्ष्मी सभी को अपार सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें.
-
दिल्ली ने औरंगज़ेब को दिया करारा जवाब pic.twitter.com/DqrOOU6AEz
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली ने औरंगज़ेब को दिया करारा जवाब pic.twitter.com/DqrOOU6AEz
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 24, 2022दिल्ली ने औरंगज़ेब को दिया करारा जवाब pic.twitter.com/DqrOOU6AEz
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 24, 2022
ये भी पढ़ें : दीपावाली में रहें सावधान, प्रदूषित हवा फेफड़े ही नहीं, कई बीमारियों को देती है जन्म