नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज वन क्षेत्र स्थित एक बीपीओ काल सेंटर से निकाले गए कर्मचारी ने सर्किल हेड को गोली मार (fired employee from call center shoots circle head) दी, जिससे वह घायल हो गया. घायल व्यक्ति को लोगों ने कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया गया कि कर्मचारी को उसके खराब व्यवहार के चलते निकाल दिया गया था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने सर्किल हेड को गोली मार दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक बुधवार देर शाम सूचना मिली कि, सेक्टर 2 स्थित सी-133 में एनएसबी नाम से संचालित एक बीपीओ कॉल सेंटर में एक व्यक्ति ने सर्किल हेड को केबिन में घुसकर दाहिने कंधे पर गोली मार दी. घायल अवस्था में सर्किल हेड को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में सामने आया कि बीपीओ का सर्किल हेड का नाम शदरुल इस्लाम है. वहीं आरोपी के बारे में पता चला है कि आरोपी का नाम अनूप सिंह है और वह कॉल सेंटर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर काम करता था. उसके खराब व्यवहार के लिए सर्किल हेड ने उसे साल भर पहले निकाल दिया था. एक महीने पहले अनूप फिर से कंपनी में नौकरी के लिए गया था, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली. तभी से अनूप सर्किल हेड से नाराज था और बदला लेने की सोच रहा था.
यह भी पढ़ें-स्नैचर को थाने ले जा रहे थे दिल्ली पुलिस के ASI, आरोपी ने चाकू से किए कई वार
वहीं पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. जांच में पता चला है कि आरोपी वसुंधरा, दिल्ली का निवासी है. मामले में पुलिस की 2 टीमें गठित की गई हैं और आरोपी के घर के साथ व अन्य संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है. इसपर बात करते हुए नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को देर शाम आरोपी अनूप, सर्किल हेड के केबिन में घुस आया और एक फायरिंग कर उसे घायल कर दिया. घायल को दाहिने कंधे के पास गोली लगी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं जो कई जगहों पर दबिश दे रही हैं. वहीं गोली किस हथियार से चलाई गई, इसकी भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-ज्योति नगर में लूट के दौरान बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली