नई दिल्ली: शाहदरा जिला के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची तकरीबन एक दर्जन फायर टेंडर ने आग पर काबू करने में जुटी है. दमकल विभाग के मुताबिक, मंगलवार शाम झिलमिल इलाके बी ब्लॉक प्लॉट नंबर 17 पर बनी एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही 11 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पा लिया गया है.
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सिगरेट का फिल्टर बनता है. जिसकी वजह से आग तेजी से पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया है. फिलहाल इसमें किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है. दमकल अधिकारी का कहना है कि जांच के बाद ही सामने आएगा कि आग लगने की वजह क्या है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना है.
दमकल विभाग ने बताया कि शाम 6:30 बजे झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में सिगरेट का फिल्टर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एक दर्जन फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. तकरीबन 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग पूरी तरीके से बुझ चुकी है, लेकिन कूलिंग का काम अभी भी जारी है. फायर अधिकारी का कहना है कि इस आग में किसी के हताहत और घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया है.