नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के जिला सरकारी एमएमजी अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग सीएमएस ऑफिस कक्ष में रखे 3 कंप्यूटर में लग गई थी. सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की वजह से कमरे में काफी ज्यादा धुआं भर गया था, जिसके लिए खिड़की के शीशा को तोड़ना पड़ा. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. मामला गाजियाबाद में सरकारी जिला अस्पताल का है. जिला अस्पताल ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के पास स्थित है. यहां पर मंगलवार की सुबह आग लगने की खबर पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. कोतवाली से दो फायर टेंडर मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारण पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. इस घटना में सीएमएस ऑफिस के कक्ष में रखे तीन कंप्यूटर पूरी तरह से जल गए हैं. दमकल विभाग का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Fire: टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, झुलसने से दो महिलाओं की मौत
दमकल विभाग के मुताबिक आग को वक्त रहते काबू पा लिया गया, जिससे आग किसी और कक्ष में नहीं फैली. जिसने भी आग के बारे में सुना उसके लिए चिंता बढ़ गई है. क्योंकि जिला सरकारी अस्पताल में आमतौर पर इमरजेंसी और अन्य वार्ड में काफी मरीज एडमिट रहते हैं. यहां पर आवाजाही भी लगी रहती है. अगर आग दूसरे कक्ष में फैल जाती तो यह बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही कि किसी बड़े जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि जिस कक्ष में आग लगी थी, उसमें धुआं काफी ज्यादा भर गया था. धुआं बाहर निकालने के लिए AC विंडो के नीचे वाली विंडो का शीशा भी तोड़ना पड़ा. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Ghaziabad Fire: लोनी की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बेसमेंट में खड़े वाहन जलकर खाक