नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में कासना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार देर रात झुग्गियों में आग लग गई. फायर यूनिट ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा या. वहीं घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिम्स अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल जिम्स हॉस्पिटल के पास खुले मैदान में कई झुग्गी-झोपड़ियां बनी हुई है. आशंका जता जा रही है कि सर्दी से बचने के लिए जलाई गई आग से झुग्गियों में आग लगी. घटना की लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमनकर्मी पहुंचे. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना लगभग रात 12:15 बजे मिली थी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली एम्स की डायरेक्टर बिल्डिंग में लगी आग, दवाइयों का सैंपल रखने वाला बड़ा फ्रिज जलकर राख
बताया गया कि खुले मैदान में काफी लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे थे, जिसमें से तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. वहीं फायर ब्रिगेड ने सूझबूझ से बाकी सभी झोपड़ी को सुरक्षित बचा लिया. आग बुझाने में लगभग आधे घंटे का समय लगा. इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने वहां कूलिंग का काम किया. मृतक का नाम मुंशी अली बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 20 साल थी. पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है. घटना में अन्य किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के द्वारका मोड़ पर तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक