नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की फायर स्टेशन कोतवाली में रविवार करीब शाम 7:45 बजे सूचना हिंडन विहार इलाके के कनस्तर वाली गली में मौजूद स्क्रैप के गोदाम में आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी, फायर स्टेशन कोतवाली से अग्निशमन अधिकारी सहित पांच फायर टेंडर यूनिट घटनास्थल पर पहुंचे. रास्ता संकरा होने के कारण फायर टेंडरों को घटनास्थल तक जाने में मशक्कत करनी पड़ी.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फायर यूनिट मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. इसके बाद स्थिति को देखते हुए फायर स्टेशन साहिबाबाद से कुल मिलाकर आठ फायर टेंडर बुलाए गए, जिनसे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में कोई जन हानि होने की सूचना नहीं है.
-
#WATCH | Uttar Pradesh: "At about 7:42 pm fire was reported in a scrap warehouse in the Hindon Vihar area. 8 fire tenders rushed to the spot...The fire has been brought under control. There is no loss of life," says Rahul Kumar, Chief Fire Officer, Ghaziabad https://t.co/JX0THsiEdo pic.twitter.com/7I5IFj93jF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Uttar Pradesh: "At about 7:42 pm fire was reported in a scrap warehouse in the Hindon Vihar area. 8 fire tenders rushed to the spot...The fire has been brought under control. There is no loss of life," says Rahul Kumar, Chief Fire Officer, Ghaziabad https://t.co/JX0THsiEdo pic.twitter.com/7I5IFj93jF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2023#WATCH | Uttar Pradesh: "At about 7:42 pm fire was reported in a scrap warehouse in the Hindon Vihar area. 8 fire tenders rushed to the spot...The fire has been brought under control. There is no loss of life," says Rahul Kumar, Chief Fire Officer, Ghaziabad https://t.co/JX0THsiEdo pic.twitter.com/7I5IFj93jF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2023
जानकारी के मुताबिक गोदाम में कई स्क्रैप गाड़ियां खड़ी हुई थी. घटना में अभी तक कुल कितनी गाड़ियां जली, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. हालांकि मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी बड़ी घटना को होने से रोक लिया. संकरी गलियां होने के कारण आग कई घरों को चपेट में ले सकती थी, लेकिन ऐसा होने से बचा लिया गया. फिलहाल मौके पर कूलिंग का काम किया जा रहा है. जांच के बाद ही सामने आएगा कि गोदाम में कितना नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें-Fire Incident in NCR: नोएडा में खाना बनाते समय सिलेंडर से लगी आग, तीन झुग्गियां जलकर राख