नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. सूचना के बाद मौके पर आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग को काबू करने में जुट गई हैं. फिलहाल इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करावल नगर की एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही 8 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया, जिसने आग को काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया है. एहतियात के तौर पर आसपास की फैक्ट्रियों और घरों को खाली करा लिया गया है. मौके पर दमकल के अलावा स्थानीय प्रशासन और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम को भी बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें : अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर को भेजा गया डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल, आज भी जारी रहेगा इंटरनेट बैन
दमकल अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, फैक्टरी में मौजूद कर्मचारी समय रहते फैक्ट्री से बाहर निकलने में कामयाब रहे हैं. फैक्टरी प्लास्टिक की वजह से आग तेजी से फैल रही है, जिसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घटना में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है.
ये भी पढ़ें : Delhi Budget 2023 : बजट पेश न होने पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा साल में सिर्फ 13 दिन दफ़्तर गए केजरीवाल