नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी के डीएलएफ अंकुर विहार में देर रात एक चार मंजिला अपार्टमेंट की भूतल पर पार्किंग में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में आने से 4 कार समेत 12 वाहन जल गए. हादसे के वक्त बिल्डिंग में 8 लोग फंस गए थे. सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है.
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि देर रात करीब 01:12 बजे लोनी फायर स्टेशन पर प्लॉट नं MM-53, MM रोड, DLF, अंकुर विहार, खजूरी पुश्ता रोड, लोनी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो टीमें रवाना की गई. लोनी फायर स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. एक यूनिट ने मोटर फायर इंजन से पम्पिंग करके चार मंजिला बिल्डिंग के स्टिल्ट फ्लोर (भूतल) पर बनी पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी भयंकर आग को बुझाना शुरू किया.
दूसरी टीम ने वहां कि ऊपर तीनों तलों पर बने कुल 16 फ्लैटों में फायर सर्विस यूनिट के दो सदस्यों ने एक्स्टेंशन लैडर के सहारे ऊपरी मंजिल पर प्रवेश कर फ्लैटों को सर्च किया, जिनमें कुल 8 लोग फंसे हुए थे. सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं एक कमरे में एक महिला बेहोश हो गई थी, जिसे संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
आग इतनी भयावह थी कि फायर टेंडर साहिबाबाद फायर स्टेशन से एक और गाड़ी को मंगवाया गया. काफी देर के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी अभी नहीं लग पाई है. इस घटना से लाखों रुपय का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें- Ghaziabad Fire: खिलौने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भरभराकर गिरी बिल्डिंग
यह भी पढ़ें- Fire in Ghaziabad: गाजियाबाद में आग का मचा तांडव, झुग्गियां जलकर खाक, एक बच्चा घायल